Haryana New Covid Guideline: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकारें और भी ज्यादा सख्त नजर आ रही हैं. इसी बीच हरियाणा सरकार ने कई पाबंदियां लगा दी हैं. महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा की नई गाइडलाइन मुताबिक प्रदेश के पांच जिलों में सिनेमा हॉल, थियेटर, स्कूल, कॉलेज, जिम आदि को पूरी तरह से बंद करने का फैसला लिया गया है. ये पाबंदियां 12 जनवरी तक रहेंगी.


स्कूल-कॉलेज समेत ये जगह रहेंगी बंद
दरअसल हरियाणा सरकार ने कोरोना महामारी की रोकथाम के मद्देनजर पांच जिलों में सिनेमा हॉल, थियेटर, स्कूल, कॉलेज, स्वीमिंग पूल, एंटरटेनमेंट पार्क और जिम को बंद करने के आदेश दिए हैं. साथ ही दफ्तरों में 50 फीसदी हाजिरी के साथ काम होगा. इसके अलावा मॉल और बाजार शाम पांच बजे ही बंद कर दिए जाएंगे. ये पाबदियां 12 जनवरी तक लागू रहेंगी.


इन जिलों में लगी पाबंदी
हरियाणा सरकार ने जिलों में पाबंदी लगाई है उनमें गुरुग्राम, फरीदाबाद, पंचकुला, अंबाला और सोनीपत शामिल हैं. आदेश के बाद इन जिलों में स्कूल-कॉलेज के अलावा कई जगहों पर पाबंदियां लगाई गई हैं. वहीं अगर कोरोना की बात करें तो राज्य में कोरोना के 552 नए मरीज मिले हैं, जो जून के बाद एक दिन में आने वाले सबसे ज्यादा केस हैं. हरियाणा के गुरुग्राम में 298 लोग संक्रमित हुए हैं. वहीं इसके बाद फरीदाबाद में 107 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. राज्य में अभी कोरोना के 23 एक्टिव मरीज हैं.


ये भी पढ़ें


Covid Vaccination: 15 से 18 वर्ष के बच्चों के वैक्सीनेशन की बुकिंग आज से शुरू, 3 जनवरी से लगेगा टीका


Rajasthan News: राजस्थान में कोरोना के मामलों ने पकड़ी रफ्तार, एक हफ्ते में आया जबरदस्त उछाल, जानें आंकड़े