Haryana Corona Guidelines: वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लेने वालों को हरियाणा सरकार ने दिया झटका, 1 जनवरी से इन जगहों पर होगी नो एंट्री
अनिल विज ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर अनिवार्य रूप से मास्क नहीं पहनने वालों पर सख्ती की जाएगी. इसके लिए अधिकारियों को जुर्माना लगाने के निर्देश दिए गए हैं.
Haryana Covid-19 News: हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि बुधवार को कहा कि राज्य में एक जनवरी से भीड़ वाले स्थलों जैसे मॉल, सिनेमा हॉल और रेस्तरां में ऐसे लोगों के प्रवेश पर रोक रहेगी. जिन्होंने कोविड की दोनों डोज नहीं ली है. हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए विज ने यह घोषणा की.
'वैक्सीनेशन बहुत जरूरी'
उन्होंने कहा कि यह निर्णय इसलिए लिया गया क्योंकि वैक्सीन ही कोविड-19 और वायरस के अलग-अलग वेरिएंट से सबसे अधिक सुरक्षा प्रदान करता है. इसलिए इसकी दोनों डोज लेना बहुत ही आवश्यक है. अनिल विज ने यहां हरियाणा विधानसभा में कहा, "एक जनवरी 2022 से टीके की दोनों खुराक नहीं लेने वाले किसी भी पात्र व्यक्ति को मॉल, होटल, रेस्तरां, शादी घर, सिनेमा हॉल, दफ्तरों, बैंक या भीड़ जुटने वाले किसी स्थल पर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी." उन्होंने का कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर अनिवार्य रूप से मास्क नहीं पहनने वालों पर जुर्माना लगाने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं.
हरियाणा में ओमिक्रोन की एंट्री
वहीं हरियाणा में ओमिक्रोन का पहला मामला सामने आ गया है. दरअसल पुर्तगाल से लौटा शख्स कोरोना संक्रमित पाया गया. इसके बाद दिल्ली से आई रिपोर्ट में ओमिक्रोन की पुष्टी हुई है. फिलहाल मरीज को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. इसके अलावा इस व्यक्ति का बेटा भी संपर्क में आने से कोरोना पॉजिटिव हो गया है. बेटे के सैंपल को भी दिल्ली भेजा गया है. वहीं दिल्ली से रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि व्यक्ति का बेट भी ओमिक्रोन से संक्रमित है या नहीं. बतादें कि अभी करनाल में कोरोना वायरस के 17 एक्टिव केस हैं.
ये भी पढ़ें
Omicron in Haryana: हरियाणा में ओमिक्रोन ने दी दस्तक, पुर्तगाल से करनाल लौटा शख्स पाया गया संक्रमित