(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Haryana Corona Guidelines: हरियाणा के इन चार जिलों में मास्क अनिवार्य, नहीं लगाने पर देना होगा जुर्माना, सरकार ने दिया आदेश
Haryana Corona Update: हरियाणा के चार जिलों गुरूग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत व झज्जर में फेस मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है.
Haryana Corona Guidelines: कोरोना के बढ़ते केसों के बीच हरियाणा सरकार ने राज्य के चार जिलों में फेस मास्क लगाने पर बड़ा निर्णय लिया है. हरियाणा के चार जिलों गुरूग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत व झज्जर में फेस मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह निर्णय लिया है.
अनिल विज ने कहा कि जो फेस मास्क नहीं लगाएगा, उसको जुर्माना देना होगा. अनिल विज ने कहा लोगों को अपनी इच्छा से अभी एतिहात बरतनी चाहिए. गुरुग्राम में पिछले 24 घंटे में आए 198 कोरोना के पॉजिटिव केस. पिछले 24 घंटे में 3314 लोगों के सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे गए हैं.
देश के कई राज्यों में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, सभी राज्य कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सख्ती बढ़ा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Haryana News: शिक्षा विभाग ने स्कूलों से कहा- ऑफलाइन क्लास में छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य न की जाए
हरियाणा 238 मामलों में से 198 मामले गुरुग्राम के
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आगे बताया कि हरियाणा में कोरोना के 238 मामलों में से 198 मामले केवल गुरुग्राम के हैं. साथ ही लगभग 22 मामले फरीदाबाद के हैं, बाकी हरियाणा में कोरोना के मामले शून्य हैं. उन्होंने आगे कहा कि सरकार द्वारा गुरुग्राम में टीम भेजकर कोरोना के बढ़ते मामलों के अध्ययन के लिए भेजा गया है. अभी स्टडी की रिपोर्ट आनी बाकी है. इस स्टडी में ये पता लगाना है कि आखिर गुरुग्राम में कोरोना के मामले इतने क्यों बढ़ रहे हैं?
मंत्री अनिल विज ने बताया कि इस स्टडी की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है, लेकिन फिलहाल एहतिआतन दिल्ली-एनसीआर से सटे 4 जिलों गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर में फेस मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. देश भर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1248 नए मामले आए हैं. वहीं एक व्यक्ति की मौत हुई है. जबकि 928 कोरोना के मरीज अस्पताल से ठीक होकर वापस आए हैं.
यह भी पढ़ें: Haryana News: हरियाणा में बिजली की मांग 30 फीसदी तक बढ़ी, लग सकते हैं लंबे पावर कट