Haryana Corona Update: हरियाणा में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर से टेंशन बढ़ा दी है. राज्य में रोजाना कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है. ऐसे में भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि हरियाणा के दो जिले पंचकुला और गुरुग्राम देश के उन 97 जिलों में से हैं, जिनकी साप्ताहिक सकारात्मकता दर 10 प्रतिशत से अधिक है.
दरअसल 28 जून से 4 जुलाई तक किए गए टेस्ट रैपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी) और आरटीपीसीआर दोनों की टेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक पंचकुला में 14.34 प्रतिशत जबकि गुरुग्राम में 10.32 प्रतिशत सकारात्मकता दर्ज की गई है. पंचकूला में आरटीपीसीआर द्वारा 67 प्रतिशत टेस्ट किया गया है जबकि गुरुग्राम में 81 प्रतिशत है.
क्या कहा नोडल अधिकारी ने
राज्य के कोविड नोडल अधिकारी सीनियर प्रोफेसर और पल्मोनरी एंड क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग पीजीआईएमएस रोहतक के हेड डॉ ध्रुव चौधरी ने कहा, पंचकुला का मामला हैरान करने वाला है. यह संभवतः ओमीक्रॉन के BA.4 और BA.5 वेरिएंट की उपस्थिति के कारण है. आईसीएमआर के आंकड़ों के अनुसार देश में 94 जिले ऐसे हैं जहां साप्ताहिक सकारात्मकता दर 5 प्रतिशत से 10 प्रतिशत है और उनमें से छह हरियाणा से हैं.
नियमों का करें पालन
कोरोना को लेकर एक्सपर्ट का कहना है कि कोरोना से बचाव के लिए जो जरूरी नियम है उनका पालन करें घर से बाहर निकलते समय मास्क का उपयोग जरूर करें. कहीं ना कहीं लोग मास्क लगाने को लेकर मौजूदा दिनों में लापरवाह होते हुए दिखने लगे हैं, बिना मास्क के लोग भीड़भाड़ वाली जगहों पर नजर आते हैं. ऐसे में एक्सपर्ट उन लोगों को आगाह कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: