(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Haryana Corona Update: कोरोना ने फिर बढ़ाई टेंशन, गुरुग्राम में मिले 57 नए केस, पॉजिटिविटी रेट 3 के पास पहुंचा
Gurugram Corona Update: हरियाणा में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. गुरुग्राम में मंगलवार को कोविड-19 के 57 नए मामले दर्ज किए गए. राज्य का पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 2.99 प्रतिशत पर पहुंच गया है.
Haryana News: देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना वायरस के केसों में बढ़ोतरी हो रही है. इसी बीच गुरुग्राम में मंगलवार को कोविड-19 के 57 नए मामले दर्ज किए गए हैं. दैनिक कोविड बुलेटिन के अनुसार, पिछले चार दिनों में गुरुग्राम में 175 से अधिक मामले सामने आए हैं. बुलेटिन के अनुसार, इसी के साथ गुरुग्राम में कोविड मामलों की संख्या अब बढ़कर 3,01,659 हो गई है, जिनमें से 3,00,434 ठीक हो गए हैं. जिले में अब 192 सक्रिय मामले हैं. राज्य का पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 2.99 प्रतिशत पर पहुंच गया है.
बढ़ रहे है कोरोना के मामले
सिविल सर्जन वीरेंद्र यादव ने आईएएनएस को बताया कि कोरोनावायरस के मामलों की संख्या फिर से बढ़ रही है. हम पिछले कुछ दिनों से 35 से अधिक मामले दर्ज कर रहे हैं. मरीजों की हर संभव मदद करने के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं. लोगों से कोरोना वायरस से बचाव के नियमों का पालन करने को कहा गया है, जैसे फेस मास्क लगाएं और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करें आदि. जिससे कोरोना से बचा जा सके.
गुरुग्राम के अलावा यहां मिले कोरोना केस
देश की राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में जहां कोरोना केस तेजी से बढ़ रहे है, वही फरीदाबाद, पंचकूला, अंबाला, करनाल, सोनीपत, पानीपत, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र और झज्जर में भी कोरोना केस मिले है. कोरोना के बढ़ते केसों को देखकर एक बार फिर वैक्सीनेशन की संख्या में इजाफा हुआ है. 24 घंटे में 3556 लोगों ने कोरोना का वैक्सीनेशन करवाया है. वहीं 2156 लोगों ने बूस्टर डोज लगवाई है. लोग बूस्टर डोज लगवाने में कम रुचि दिखा रहे है. कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की ओर से सैंपल लेने की संख्या बढ़ा दी गई है. 24 घंटे में 3555 लोगों के सैंपल कोरोना की जांच के लिए गए है.
यह भी पढ़ें: Punjab Bypolls 2023 Dates: पंजाब में उपचुनावों का ऐलान, जानें जालंधर सीट पर कब पड़ेंगे वोट