Haryana Corona Update: हरियाणा में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में काफी तेजी बढ़ोतरी हुई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रविवार को कोरोना के 5,166 नए मामले दर्ज किए गए, जिनमें से 2,338 केस गुरुग्राम में मिले हैं. हालांकि अच्छी बात ये है कि रविवार को कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई. राज्य में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 10,072 है. दूसरी तरफ कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के भी 13 मामले मिले हैं. इसके साथ ही इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 136 हो गई है.


स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक ओमिक्रॉन के अभी 25 मामले सक्रिय हैं, वहीं बाकी मरीजों को छुट्टी दे दी गई है. राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 7,94,151 तक पहुंच चुकी है. हरियाणा में रविवार को गुरुग्राम के बाद सबसे ज्यादा मामले फरीदाबाद में मिले, जहां 878 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए. इसके बाद सोनीपत में 146, पंचकुला में 418, अंबाला में 420, करनाल में 181 और रोहतक में 158 कोरोना के केस दर्ज हुए. हरियाणा में इस समय कुल सक्रिय मामले 18, 298 हैं, वहीं ठीक होने वालों की कुल संख्या 7,65,758 है. राज्य में कोरोना से रिकवरी रेट 96.42 प्रतिशत है.


हरियाणा में 'नो मास्क नो सर्विस' नीति का होगा पालन


इस बीच कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने रविवार को लोगों से मास्क पहनने और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने सहित कोविड से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि राज्य में 'नो मास्क नो सर्विस' नीति का सख्ती से पालन किया जाएगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि राज्य की दूसरी जीनोम सिक्वेंसिंग प्रयोगशाला पंचकुला में स्थापित की जाएगी, जबकि जल्द ही रोहतक में एक और प्रयोगशाला स्थापित की जाएगी.


ये भी पढ़ें-


Pro Kabaddi League 2021-22: आज होगा दो बेहतरीन डिफेंसिव टीमों का मुकाबला, जब तमिल थवाइवाज के सामने होगी हरियाणा स्टीलर्स


अकाली नेता बिक्रम मजीठिया के केस पर पंजाब की निगाहें, हाईकोर्ट आज करेगा ड्रग्स केस में अग्रिम जमानत पर सुनवाई