Haryana School-Colleges Closed: कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए हरियाणा के स्कूल-कॉलेजों को फिलहाल नहीं खोला जाएगा. हरियाणा सरकार ने 26 जनवरी तक स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने का फैसला किया है. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने इस बात की जानकारी दी है. हरियाणा सरकार ने पहले से ही कोरोना वायरस के चलते राज्यभर में कड़ी पाबंदियां लगा रखी हैं.
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि फिलहाल राज्य के सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. सीएम खट्टर ने कहा, ''फिलहाल हमारी सरकार की स्कूल और कॉलेज खोलने की कोई योजना नहीं है. हमनें सारी स्थिति पर नज़र बना रखी है. स्कूल और कॉलेज को 26 जनवरी तक बंद रखने का फैसला किया गया है.''
हरियाणा सरकार ने इस महीने की शुरुआत में ही राज्य में कड़े प्रतिबंध लगा दिए है. हरियाणा सरकार की ओर से राज्य के 11 जिलों को रेड जोन में रखा गया है और इनमें सिनेनाहाल, पार्क और जिम जैसे सार्वजनिक स्थलों पर एंट्री बंद है.
बना हुआ है ओमीक्रोन का खतरा
हरियाणा में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. रविवार को हरियाणा में कोरोना वायरस के पांच हजार से ज्यादा मामले सामने आए थे. हालांकि राहत की बात यह रही कि कोरोना वायरस की वजह से रविवार को राज्य में किसी व्यक्ति की जान नहीं गई.
हरियाणा में रविवार को कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के 13 नए मामले मिले. अभी तक हरियाणा में ओमीक्रोन के 136 मामले सामने आ चुके हैं. हरियाणा सरकार की ओर से दावा किया गया है कि ओमीक्रोन के फिलहाल राज्य में 25 एक्टिव केस हैं और बाकी सभी को डिस्चार्ज किया जा चुका है.