Haryana Coronavirus Update: हरियाणा में कोरोना वायरस के मामलों के साथ ओमीक्रोन का कहर भी बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को राज्य में ओमीक्रोन के 8 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही हरियाणा में गुरुवार को कोरोना वायरस के 2,678 नए मामले सामने आए हैं. हरियाणा सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है.


स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया कि बुधवार को 44,156 कोविड 19 टेस्ट किए गए जिनमें से 2,678 पॉजिटिव मिले. इतना ही नहीं राज्य में गुरुवार को कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के 8 नए मामले सामने आए. 


हरियाणा सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक राज्य में अभी तक कोरोना वायरस के 7,81,696 मामले सामने आ चुके हैं. फिलहाल 5,438 मामले ऐसे हैं जिन्हें घर पर ही आइसोलेट किया गया है. 


पॉजिटिविटी रेट में हो रहा है इजाफा


हरियाणा सरकार ने दावा किया है कि राज्य में 5.91 फीसदी की पॉजिटिविटी रेट के साथ नए मामले सामने आ रहे हैं. राज्य में रिकवरी रेट 97.70 फीसदी बना हुआ है, जबकि मृत्यु दर 1.29 फीसदी पर स्टैंड करती है. 


हरियाणा सरकार की ओर से वैक्सीन अभियान को भी तेज किया गया है. राज्य में अभी तक 21043681 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है. राज्य में 15062285 लोग ऐसे हैं जिन्हें वैक्सीन की दोनों डोज दी जा चुकी हैं.


हरियाणा सरकार की ओर से 11 जिलों में रेड जोन लागू किया गया है. इन 11 जिलों में सिनेमाहाल, पार्क और जिम में जाने जैसी गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है.


Punjab Coronavirus Update: पंजाब में आए कोरोना के 2,427 नए मामले, पॉजिटिविटी रेट 10.20 फीसदी पर पहुंची