Coronavirus Cases In Haryana: हरियाणा में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़े रहे हैं, जो चिंता बढ़ाने वाली है. हरियाणा में शुक्रवार को कोविड-19 के 407 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से आधे गुरुग्राम जिले में दर्ज किए गए. हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी. बुलेटिन के अनुसार गुरुग्राम में सबसे अधिक 206 मामले सामने आए, इसके बाद पंचकुला में 72 और फरीदाबाद में 53 मामले सामने आए. 


हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक इस हफ्ते राज्य में कोरोना से दो लोगों की मौत हुई है. यमुनानगर जिले में मंगलवार को एक मरीज की मौत हुई तो वहीं गुरुग्राम में गुरुवार को एक मौत हुई थी. इस समय हरियाणा में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 1,324 है. इससे पहले हरियाणा में गुरुवार को कोरोना के 318 केस मिले थे. साथ ही एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 1109 हो गई थी. इसके अलावा पॉजिटिविटी दर में भी इजाफा हुआ था और 5.77 फीसदी से बढ़कर 7.39 प्रतिशत पर पहुंच गई थी.


गुरुग्राम में गुरुवार को मिले थे कोरोना के 179 मरीज


रिपोट्स के मुताबिक हरियाणा के 22 जिलों में से 14 जिलों में अब कोरोना संक्रमण फैल चुका है. गुरुग्राम, फरीदाबाद, पंचकूला के बाद अब रोहतक संक्रमण के लिहाज से हॉटस्पॉट बने हुए हैं. गुरुग्राम में गुरुवार को 179 मरीज मिले थे. दूसरे नंबर पर पंचकूला में 39 और फरीदाबाद में 20 नए मरीज मिले थे. इसके अलावा रोहतक में 20, करनाल में 13 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी.


गृह मंत्री अनिल विज ने कही ये बात


इस बीच हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का कहना है कि कोरोना को लेकर राज्य में अधिकारियों को मौजूदा हालात पर निगरानी रखने का निर्देश दे दिया गया. साथ ही प्रदेश में जहां 100 से ज्यादा लोगों की भीड़ है, उन्हें मास्क पहनना जरूरी है और हमने यह निर्देश दिया है.


ये भी पढ़ें- Coronavirus Cases: हरियाणा में कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन, बढ़ते मामलों के बीच गृह मंत्री अनिल विज ने दिया ये निर्देश