Haryana Covid Update: हरियाणा में फिर बढ़ रहा कोविड का खतरा, 24 घंटे में सामने आए इतने मामले
हरियाणा में कोरोना के केस बढ़ते ही जा रहे हैं, मंगलवार को हरियाणा में 249 कोरोना के केस निकले हैं. इनमें सबसे अधिक केस गुरुग्राम में निकले हैं और मंगलवार को संक्रमण दर 4.18% रही.
दिल्ली एनसीआर ही नहीं हरियाणा में भी कोविड के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. हरियाणा में मंगलवार को 249 केस सामने आए हैं और मंगलावर को संक्रमण दर 4.18 प्रतिशत थी. हरियाणा में सबसे अधिक केस गुरुग्राम में निकले हैं, गुरुग्राम में 196 केस, फरीदाबाद में 40, करनाल में 1, सोनीपत में 4, पंचकुला में 3, अंबाला में 1, रोहतक में एक, झज्जर में 2, कैथल में 1 केस निकला है. हरियाणा में सोमवार को 234 केस सामने आए थे .
हरियाणा में मंगलवार को 8910 लोगों का कोविड टेस्ट हुआ जिसमें से 249 लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए. इस समय हरियाणा में टोटल एक्टिव कोरोना मरीजों की बात करें तो उनकी संख्या 1102 है. हरियाणा में मंगलवार तक 975736 मरीज कोविड से डिस्चार्ज हो दए हैं. वहीं मंगलवार को हरियाणा में 41410 लोगों को कोविड की वैक्सीन दी गई जिसमें से 11821 लोगों को पहली डोज और 23134 को दूसरी डोज दी गई. इसके साथ ही 6455 को एहतियाती डोज दी गई हैं. हरियाणाम में मंगलवार तक 42285304 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है, और 339968 लोगों को एहतियाती डोज दी गई है.
Haryana Covid Updates: हरियाणा में तेजी से बढ़ रहा कोविड संक्रमण, 24 घंटे में 234 केस आए सामने
हरियाणा में बढ़ रहे कोविड मामलों को देखते हुए सरकार ने हाल ही में चार जिलों में मास्क अनिवार्य कर दिया है. हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने घोषणा करते हुए कहा कि कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए एनसीआर के आसपास के जिलों, यानी गुरुग्राम, सोनीपत, फरीदाबाद और झज्जर में फेस मास्क पहनना अनिवार्य है. मास्क न पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.