दिल्ली एनसीआर के बाद हरियाणा में भी कोविड संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. हरियाणा में कोरोना के मामले में काफी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. रविवार को जारी हुई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अुनसार पिछले 24 घंटों में हरियाणा में 4.24% पॉजिटिविटी रेट के साथ 417 नए केस सामने आए हैं. रविवार के कोविड आंकड़ो की रिपोर्ट के अनुसार हरियणा में रविवार को 9288 लोगों को कोविड सेंपल लिया गया था और इसमें से 417 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. 


इस समय हरियणा में 1757 कुल एक्टिव केस हैं. हरियाणा में 24 अप्रैल तक 989292 कोविड पॉजिटिव केस पाए गए हैं, और इसमें से 976894 लोग डिस्चार्ज हो गए हैं. इसके साथ ही अब तक 10618 लोगों की कोविड संक्रमण से मौत हो गई है. हरियाणा में रविवार को 11293 लोगों को कोविड वैक्सीन लगी है जिसमें से 3193 लोगों को पहली डोज, 4237 लोगों को दूसरी डोज और 3863 लोगों को एहतियात खुराक दी गई है.


Haryana में जल्द दूर हो सकता है बिजली संकट, सीएम मनोहर लाल खट्टर ने किया यह दावा


हरियाणा में रविवार को निकले कोविड केसों में शहर का आंकड़ा देखा जाए तो. इसमें गुरुग्राम में 331 केस के साथ सबसे अधिक मामले पाए गए हैं. इसके बाद फरीदाबाद में 72, हिसार में 3, सोनीपत में 4, रोहतक में 4, कुरुक्षेत्र में 1, कैथल में 1 और रेवाड़ी में 1 केस निकला है. जहां गुरुग्राम में इस समय 1261 एक्टिव केस हैं तो वहीं फरीदाबद में इस समय कुल 400 कोविड के एक्टिव केस हैं. इसके साथ ही हिसार में 8, सोनीपत में 15, करनाल में 13, पानीपत में 1, पंचकुला में 9, अंबाला में 10, सिरसा में 3, रोहतक में 17, भिवानी में 1, कुरुक्षेत्र में 5, जींद में 1, रेवाड़ी में 6, झज्जर में 4 और कैथल में 3 एक्टिव केस हैं.