Haryana: जेल में बंद पति की मदद करने के बहाने पत्नी से दुष्कर्म, क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर पर लगा ये गंभीर आरोप
Haryana News: आरोपी इंस्पेक्टर ने जेल में बंद पति की मदद करने के बहाने महिला के साथ कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर दुष्कर्म किया. इंस्पेक्टर ने महिला से ब्लैकमेल कर 5.50 लाख रुपये भी वसूले.
Haryana Rape Case: हरियाणा पुलिस की क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर पर एक महिला से दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. इस मामले को लेकर हरियाणा पुलिस पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. बताया जा रहा है कि क्राइम ब्रांच में तैनात एक इंस्पेक्टर ने महिला से जेल में बंद उसके पति की मदद करने का बहाना देकर दुष्कर्म किया. इसके साथ ही आरोपी इंस्पेक्टर ने महिला से करीब 5.50 लाख रुपये भी ब्लैकमेल के जरिए वसूल लिए हैं. इसके साथ ही महिला की शिकायत पर सेक्टर 16 महिला थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
एचएसवीवी सेल में तैनात है आरोपी इंस्पेक्टर
केस दर्ज होने के बाद आरोपी इंस्पेक्टर की पहचान मनोज कुमार के रूप में हुई है और वह वर्तमान में एचएसवीवी सेल में तैनात है. पुलिस आरोपी इंस्पेक्टर की पुलिस तलाश कर रही है. जेल में बंद पति की मदद करने के बहाने पलवल की रहने वाली एक महिला को आरोपी इंस्पेक्टर पहले कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाया और फिर इसके बाद दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं आरोपी ने इस दौरान महिला के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो भी लिए. इसके बाद उसने महिला को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और उससे पैसे भी वसूले.
आरोपी ने महिला से की 5.50 लाख की वसूली
आरोपी ने महिला को आश्वासन दिया था कि वह जेल में बंद उसके पति को छुड़वाने और धाराएं कम करा देगा. महिला ने आरोपी इंस्पेक्टर पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने पहले साढ़े चार लाख रुपये लिए और फिर एक लाख रुपये बाद में लिए. पीड़िता महिला ने कहा कि उसका पति नीमका जेल में बंद है. वहीं इस मामले को लेकर एसीपी मोनिका ने बताया कि आरोपी हरियाणा पुलिस में है, लेकिन कहां तैनात है इसकी जानकारी नहीं है.
Haryana: महिला सरपंच ने हवाई फायरिंग करते हुए किया डांस, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने लिया ये एक्शन