Ambala Crime: हरियाणा (Haryana) में गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) के नाम पर लाखों रुपये ठगने का मामला सामने आया है. यह पूरा मामला अंबाला (Ambala) जिले का है, जहां गृह मंत्री अनिल विज के नाम पर एक रिटायर्ड फौजी से 10 लाख रुपये हड़प लिए गए. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपियों ने पीड़ित रिटायर्ड फौजी से उनके बेटे को बिजली निगम में सरकारी नौकरी लगवाने का लालच देकर लाखों रुपये ठगे हैं.


यहीं नहीं नौकरी न लगने और पैसे मांगने पर आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. अंबाला के एसपी जशनदीप सिंह रंधावा के नाम दी गई शिकायत में नहौनी गांव के रहने वाले रिटायर्ड फौजी निर्मल राम ने बताया कि दनारपुर निवासी सुरजीत सिंह और केसोपुर के संजय चौधरी ने गृह मंत्री अनिल विज का नाम लेकर बिजली निगम में नौकरी लगवाने के नाम पर 10 लाख रुपए हड़प लिए. साथ ही रुपये वापस मांगने पर गाली-गलौज करने के साथ-साथ जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. इसके अलावा पीड़ित ने आरोप लगाए हैं कि उसने 5 अगस्त को कलालटी चौकी में शिकायत भी की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.


ये भी पढ़ें- Haryana Politics: हिसार से हुआ कांग्रेस का सफाया, जिले के 9 विधानसभा सीटों पर नहीं बचा एक भी विधायक


12 लाख में बात हुई थी फाइनल 
निर्मल राम ने बताया कि 7 फरवरी 2021 को उनकी रिटायरमेंट पार्टी में बेटे साहिल के दोस्त का दोस्त सुरजीत सिंह आया था. यहां सुरजीत सिंह ने बेटे साहिल को बिजली निगम में सरकारी नौकरी लगवाने की बात कही. सुरजीत सिंह ने कहा था कि उसके जानकार संजय चौधरी की गृह मंत्री से बात है. आरोपियों ने नौकरी लगवाने के नाम पर 15 लाख मांगे थे, लेकिन 12 लाख में बात फाइनल हुई थी. आरोपियों ने पहले 10 लाख रुपए मांगे थे और बाकी 2 लाख नौकरी लगने के बाद. इस बीच 14 मार्च  से 20 नवंबर 2021 तक कुल 8.50 लाख रुपये ले लिए.


आरोपियों ने सिर्फ डेढ़ लाख रुपये लौटाए
फिर आरोपियों ने फाइल लगने की बात कहकर बकाया डेढ़ लाख रुपये भी ले लिए. निर्मल राम ने कहा कि आरोपियों से उन्होंने फरवरी 2022 में पूछा तो आरोपियों ने कहा कि साहिल की फाइल मंत्री के पास पड़ी है, जब कुछ होगा तो बता देंगे. इसके बाद जब उन्होंने आरोपी सुरजीत सिंह और संजय चौधरी से मंत्री के जनता दरबार में जाने की बात की, तो बोला कि इस बारे में मंत्री से कोई बात मत करना. हमारी मंत्री से कोई बातचीत नहीं है और आरोपियों ने थोड़े-थोड़े करके पैसे वापस लौटाने की बात कही. निर्मल राम ने बताया कि आरोपी संजय चौधरी ने सिर्फ डेढ़ लाख रुपये लौटाए हैं. फिलहाल मुलाना थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 406, 420 और 506 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.