Karnal Crime: हरियाणा (Haryana) के करनाल (Karnal) में लोक निर्माण विभाग (PWD) के लापता जेई के मामले में पुलिस की जांच जारी है. इस बीच करनाल के एसपी गंगाराम पूनिया (Ganga Ram Punia) ने कहा है कि अभी इस मामले की जांच चल रही है. ऐसे में पुलिस के पास इस केस को सुलझाने का सुराग क्या है? इसकी जानकारी नहीं दे सकते. गौरतलब है कि जेई पिछले कई दिनों से बीजेपी नेता के एक करोड़ 10 लाख रुपये के साथ लापता है.


इस मामले में पुलिस ने बीजेपी नेता सहित उसके भाई को हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहा है कि गायब जेई दीपक, बीजेपी नेता कर्ण सिंह के एक करोड़ दस लाख रुपये चंडीगढ़ से लेकर आ रहा था. इस बीच वह सोमवार से गायब हो गया. अगले दिन उसकी कार नहर किनारे मिली. उसके बाद से ही दीपक का पता नहीं चल पाया है. ऐसे में गांव के लोगों में नाराजगी है. गांव के लोगों का आरोप है कि पुलिस मामले की सही से छानबीन नहीं कर ही है. वहीं दीपक के परिजनों का कहना है किअभी तक कोई उम्मीद की किरण नजर नहीं आ रही है. जिस हालत में कार मिली है, इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि कोई अनहोनी हुई है.


लापता जेई के परिजन बोले- डिनर तैयार करने के लिए कहा था
परिजनों का दावा है कि दीपक ने घटना की शाम घर पर फोन कर यह बताया था कि वह चंडीगढ़ से करनाल आ गया है. उसके साथ कुछ दोस्त है और उसने डिनर तैयार करने के लिए कहा था. परिजनों का कहना है कि यदि उसकी कार का पीछा कोई दूसरी कार कर रही थी तो फिर वह घर पर कम से कम डिनर तैयार करने की बात तो न बोलता. इस तथ्य को भी पुलिस ध्यान में रख कर जांच कर रही है. पुलिस की जांच टीम के एक अधिकारी ने बताया कि अभी किसी भी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी. बुधवार की देर शाम एसपी गंगाराम पुनिया की कही बातों से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि पुलिस के पास बड़ा सुराग लग गया है.


ये भी पढ़ें- Haryana: करनाल में पराली जलाने का काम जारी, किसानों से वसूला गया 4 लाख रुपये से ज्यादा का जुर्माना