(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Haryana Crime News : हरियाणा के करनाल में बैखौफ हुए बदमाश, वारदात करने से रोका तो पुलिस पर धारदार हथियारों से किया हमला
Karnal News: करनाल में पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. वारदात को अंजाम देने आए बदमाशों ने मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर उसपर ही हमला कर दिया.
Haryana News: हरियाणा में बदमाशों के हौसले कितने बुलन्द हैं इसका ताजा उदाहरण सामने आया है. सीएम मनोहर लाल खट्टर के विधानसभा क्षेत्र (Assembly Constituency) करनाल (Karnal) में बदमाशों ने तीन पुलिसकर्मियों पर तेज धार हथियारों (Weapons) और डंडों से जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाशों के खिलाफ हत्या (Murder) के प्रयास के अलावा कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है.
पुलिस पर बदमाशों ने किया हमला
मामला रविवार देर रात का बताया जा रहा है. करनाल के ITI चौक पर चार बदमाश गंडासी और डंडे लेकर घूम रहे थे. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिसकर्मी जैसे ही गाड़ी से उतरे बदमाशों ने उनपर हमला कर दिया, हमले में ESI जसपाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. वही बदमाश रात में कोहरे (FOG) का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गए और एक ITI संस्थान में घुस गए. जिसके बाद मौके पर और पुलिसकर्मियों को बुलाया गया और रातभर उन आरोपियों की तलाश (Searching) की गई लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग पाया.
किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने आए थे बदमाश
पुलिस के अनुसार चारों बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए आए थे. उनके पास गंडासियां और लकड़ी के डंडे थे. पुलिस के मौके पर पहुंचने से बदमाश वारदात (incident) को अंजाम नहीं दे पाए तो उन्होंने पुलिस ही हमला कर दिया. बताया जा रहा है करनाल के सेक्टर-32,33 थाना पुलिस ने सोमवार देर रात दो आरोपियों को हिरासत (Custody) में लिया है और दो और आरोपियों की अभी तलाश की जा रही है. हालांकि थाना प्रभारी इस मामले पर अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. वही हमले में गंभीर रूप से घायल पुलिस ESI जसपाल सिंह की हालत गंभीर बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: Car Accident: हरियाणा के सिरसा में बड़ा सड़क हादसा, पांच लोगों की मौके पर ही मौत, कार के उड़े परखच्चे