Gurugram Crime News: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम की पुलिस टीम ने अय्याशी के लिए लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी अय्याशी करने के लिए लूट की वारदात को अंजाम देते थे. लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों के कब्जे से गुरुग्राम पुलिस ने लैपटॉप, चार्जर, बाईक, मोबाईल फोन और टिफिन बॉक्स बरामद किए हैं.
गुरुग्राम पुलिस ने ऐसे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो अय्याशी करने के लिए या यह कहिए अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए लूट की वारदात को अंजाम देते थे. ऐसा ही लूट की वारदात का एक खुलासा गुरुग्राम पुलिस ने किया है. इसमें पुलिस की शुरुआती पूछताछ में आरोपियों ने साफ-साफ कह दिया कि वह है अय्याशी करने के लिए ही लूट करते थे.
पुलिस ने आरोपियों को दबोचा
लूट किए गए सामान को आरोपी बेचते थे और फिर उन पैसों से अय्याशी करते थे. शुरुआती पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने यह भी बताया कि उनकी जरूरतें ज्यादा थी और आमदनी कम है. बस उन्हीं जरूरत को पूरा करने के लिए तीनों ने लूट की योजना तैयार की थी और फिर योजना के तहत लूटमार करते थे. गुरुग्राम पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से छीना गया सामान भी बरामद कर लिया है.
गुरुग्राम के डीएलएफ फेज 3 थाना के एसएचओ बलराज यादव ने बताया की 6.02.2024 को एक व्यक्ति ने थाना डीएलएफ फेज 3 में एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि वह एक कंपनी में काम करता है और दिनांक 04.05.2024 की रात को टैक्सी न मिलने के कारण रात को पैदल ही अपने घर जा रहा था.
रास्ते में 3-4 लड़कों ने उसे एमजी रोड से खुशबू चौक की तरफ जाने वाले रास्ते पर जबरदस्ती रोककर इससे इसका लैपटॉप, लैपटॉप चार्जर, मोबाईल फोन, टिफिन लूट लिया. इस शिकायत पर थाना डीएलएफ फेज 3, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया और तुरंत जांच शुरू कर दी.
आरोपियों के लिए किया गया टीम गठीत
एसएचओ बलराज यादव ने बताया कि साइबर सेल के इंचार्ज एएसआई ललित कुमार की टीम और डीएलएफ फेस 3 पुलिस थाना की टीम ने मिलकर साझा ऑपरेशन किया, जिसमें टीम तैयार कर आरोपियों की तलाश में लगा दी. कई दिनों की जांच के बाद आखिरकार दोनों पुलिस टीमों ने मिलकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली.
पुलिस ने तीनों आरोपियों की पहचान रंजय दास (उम्र 30 वर्ष), सुरेंद्र (उम्र 26 वर्ष) व संजीत (उम्र 19 वर्ष) के रूप ने बताई. गुरुग्राम पुलिस ने बताया की पुलिस टीम ने आरोपी रंजय दास को दिनांक 24.02.2024 को और सुरेंद्र को दिनांक 25.02.2024 को सुपौल, बिहार से और आरोपी संजीत को दिनांक 26.02.2024 को सेक्टर-17, गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से छीना गया सामान भी बरामद कर लिया है.
लूट का सामान पुलिस ने किया बारादम
एसएचओ बलराज यादव ने बताया कि पुलिस की शुरुआती पूछताछ में तीनों आरोपियों ने लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया है. इसके साथ साथ SHO बलराज यादव ने बताया कि जब आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला गया तो एक आरोपी रंजन दास के खिलाफ गुरुग्राम के न्यू कॉलोनी थाना में एक मामला दर्ज पाया गया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटा गया 1 लैपटॉप, 1 लैपटॉप चार्जर, 1 मोबाईल फोन, 1 टिफिन बॉक्स और वारदात को अंजाम देने में प्रयोग की गई 1 बाईक बरामद की गई है.
पुलिस पकड़े गए आरोपियों को जिला अदालत में पेश करेगी, जहां अदालत से उनका रिमांड मांगा जाएगा. पुलिस को रिमांड के दौरान आरोपियों से और भी खुलासे होने की उम्मीद है. एक आरोपी के खिलाफ पहले से ही गुरुग्राम के न्यू कॉलोनी पुलिस थाना में एक मामला दर्ज है, लेकिन पुलिस को इनसे और भी खुलासे होने की उम्मीद नजर आ रही है.
(राजेश यादव की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Gurugram Cyber Fraud: साइबर अपराधियों ने अपनाया ठगी का नया तरीका, गिरफ्तार बैंक मैनेजर ने किया हैरान करने वाला खुलासा