Haryana Crime News: हरियाणा रोडवेज (Haryana Roadways) के चालक जगबीर (Jagbir) की हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि देर रात उसके बेटे संदीप ने भी जहरीला पदार्थ खाकर अपने पिता की चिता के पास भी आत्महत्या कर ली. इसके बाद हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों ने ऐलान किया है कि पूरे हरियाणा में अनिश्चितकालीन चक्का जाम रहेगा. उनका कहना है कि जब तक जगबीर के हत्यारे पकड़े नहीं जाते और परिवार को सरकार आर्थिक सहायता के साथ-साथ एक सरकारी नौकरी नहीं दे देगी, तब तक हरियाणा रोडवेज का चक्का जाम रहेगा.


वहीं गुरुवार को पीड़ित परिवार भी सोनीपत बस स्टैंड पहुंचा. इस दौरान जगबीर के बड़े बेटे दीपक ने कहा कि वह अपने भाई का तब तक दाह संस्कार और पोस्टमार्टम नहीं करवाएगा, जब तक उसके पिता के हत्यारे नहीं पकड़े जाते. वहीं हरियाणा रोडवेज संघ ने यह घोषणा की है कि जब तक जगबीर के हत्यारे गिरफ्तार नहीं होंगे, तब तक वह हरियाणा रोडवेज का चक्का जाम रखेंगे. ऐसे में गुरुवार को हरियाणा के सभी बस डिपो से कोई भी बस यात्रियों को लेकर रवाना नहीं हुई. सोनीपत बस स्टैंड पर भी हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों में पुलिस-प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.


हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों ने पुलिस को चेताया


हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों ने कहा कि करीब 48 घंटे से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन अभी तक जगबीर के हत्यारे नहीं पकड़े गए हैं. इसी के साथ-साथ जगबीर के छोटे बेटे की भी मौत हो चुकी है. जिला प्रशासन और पुलिस को चेताया था कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई, तो वह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. अभी तक सोनीपत पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. हम हरियाणा सरकार और पुलिस-प्रशासन को एक बार फिर कहना चाहते हैं कि अगर अगले 24 घंटे में हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो हरियाणा रोडवेज का अनिश्चितकालीन चक्का जाम रहेगा.


ये भी पढ़ें- Haryana Politics : हरियाणा के दौरे पर हैं अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान, आज इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल


पुलिस कर रही है मामले की जांच


इससे पहले जहरीला पदार्थ खाने के बाद इलाज के दौरान जगबीर के बेटे संदीप ने भी दम तोड़ दिया. पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में भिजवा दिया है. इसके बाद जगबीर के बड़े बेटे दीपक ने कहा कि उसके भाई की भी मौत हो चुकी है, क्योंकि उसका भाई पिता की मौत से आहत था. हम अपने भाई का तब तक पोस्टमार्टम नहीं कराएंगे, जब तक मेरे पिता के हत्यारे नहीं पकड़े जाते. इस पूरे मामले में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा रोडवेज के चालक जगबीर के बेटे ने जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड कर लिया है, हम मामले की जांच कर रहे हैं.


सोनीपत बस स्टैंड पर पुलिस तैनात


इस बीच सोनीपत बस स्टैंड पर हरियाणा पुलिस की तैनाती भी कर दी गई है. वहीं हरियाणा रोडवेज के इस चक्का जाम के बाद यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यात्रियों ने बताया कि सुबह बस स्टैंड पहुंचने के बाद से उन्हें कहीं की भी बस नहीं मिल रही है, जिसके चलते हुए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.


ये भी पढ़ें- Haryana Water Dispute: पंजाब-हरियाणा के बीच जल विवाद, सीएम मनोहर लाल खट्टर बोले- SYL के पानी पर राज्य के लोगों का अधिकार