Chandigarh Crime News: दबोचे गए 50 करोड़ मांगने वाले 5 बदमाश, व्यापारी को तमंचा दिखाकर कर रहे थे उगाही
Chandigarh Crime News: बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने के लिए एक मोटरसाइकिल इस्तेमाल की और उनके कब्जे से एक देसी तमंचा बरामद किया गया है.
Haryana Crime News: हरियाणा पुलिस ने को उगाही मामले में एक गैंग का भंडाफोड़ किया और इसके पांच गुर्गों को दबोच लिया. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने चंडीगढ़ के बावल इंडस्ट्रियल टाउन के एक व्यापारी से कथित तौर पर 50 करोड़ रुपये मांगे थे. पुलिस ने दावा किया है कि रेवाड़ी जिले से मामले में शिकायत दर्ज होने के कुछ ही घंटों के भीतर इसे सुलझा लिया गया.
हरियाणा पुलिस के एक प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि आरोपियों की पहचान अनिल उर्फ मुलिया, संदीप और सोनू के तौर पर हुई है. सभी खेरा मुरार गांव के रहने वाले हैं. दो और आरोपी सुमित गुर्जर मजरी और रविंद्र उर्फ गोलू बनीपुर गांव के रहने वाले हैं. बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने के लिए एक मोटरसाइकिल इस्तेमाल की और उनके कब्जे से एक देसी तमंचा बरामद किया गया है.
बदमाशों ने सेनेटरी और टाइल्स का का काम करने वाले राहुल बत्रा नामक व्यापारी से उगाही के रुपये मांगे थे. राहुल बत्रा ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा कि 24 मई की दोपहर तीन युवक उनकी दुकान पर आए और उगाही के तौर पर 50 करोड़ रुपये मांगे. उन्होंने उगाही की रकम देने से जब इनकार कर दिया तो बदमाशों ने उन पर गोली चला दी जो उन्हें छूकर निकल गई. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने एक विशेष टीम गठित कर जांच की और सीसीटीवी फुटेज से मिली मदद के आधार पर कुछ ही घंटों में आरोपियों को धर दबोचा. सभी आरोपियों को स्थानीय अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि गैंग का सरगना अनिल आदतन अपराधी है. पांचों आरोपियों का क्रिमिनल रिकॉर्ड है और ये ड्रग्स के नशेड़ी हैं.
ये भी पढ़ें-
Chandigarh News: दमकल विभाग के नियम की अनदेखी, शहर में बिना NOC धड़ल्ले से चल रहे PG