Haryana News: हरियाणा में महिलाओं के अपहरण का एक बड़ा बड़ा खुलासा है. हरियाणा पुलिस की एक गोपनीय रिपोर्ट के जरिए ये खुलासा हुआ है. जिसके अनुसार अपहरण के 1766 मामले सामने आए है, जिसमें से 92 पुरुषों के अपहरण के है तो 1674 मामले महिलाओं के अपहरण के है. 1766 मामलों में से सिर्फ 207 महिलाओं और 257 अपहरण होने वाले महिला-पुरुषों के परिजनों ने दर्ज कराई है. इस दौरान के आधार पर कहा जा सकता है कि हरियाणा में अपहरण के मामले तेजी से बढ़ रहे है.
अधिकारियों की बढ़ी टेंशन
अपहरण के मामलों में तेजी की वजह से हरियाणा पुलिस के अधिकारियों की बैचेनी बढ़ गई है. अधिकारी इन मामलों पर बोलने से बचते दिखाई दे रहे है. अपहरण के बढ़ते मामलों में देखा गया है कि अधिकतर महिलाओं का अपहरण शादी करने के लिए किया गया. वही पुलिस का कहना है कि वो अपहरण के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने की दिशा में काम कर रही है और कार्ययोजना बना रही है. जिसके लिए हर जिला पुलिस को कड़े दिशा-निर्देश दिए गए है.
पुलिस रिकॉर्ड से हुआ ये खुलासा
हरियाणा पुलिस गोपनीय रिपोर्ट में राज्य में अपहरण के 3,724 मामले सामने आए हैं. बड़ी बात ये है कि इन मामलों में से 1 हजार 11 मामले ऐसे है जिनका अभी तक कुछ पता नही चल पाया है. 40 लोग मृत भी पाए गए है. वही इन मामलों में 13 लोगों का अपहरण हत्या के लिए तो 22 लोगों का अपहरण बदला लेने के लिए और फिरौती के लिए 12 लोगों का अपहरण किया गया था. साल 2020 में शादी के लिए अपहरण के 1043 मामले सामने आए है. अगर आंकड़ों का औसत निकाला जाए तो हर रोज 3 महिलाओं का शादी के लिए अपहरण हो रहा है. 2020 के मुकाबले 2022 में तेजी से बढ़ोतरी हुई है.
यह भी पढ़ें: Haryana News: इंटरनेशनल बॉक्सर अमित पंघाल पर FIR दर्ज, शराब पीकर अभद्रता करने का आरोप