Haryana Crime: हरियाणा (Haryana) में गैंगस्टर प्रदीप कासनी (Pradeep Kasni) की हत्या की साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया है. साथ ही झज्जर (Jhajjar) की साल्हावास पुलिस (Salhawas Police) ने चरखी दादरी क्षेत्र (Charkhi Dadri) के काला गैंग (Kala Gang) के तीन बदमाशों को एक कार और अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 12 अवैध हथियार और 32 कारतूस बरामद किए हैं.


गौरतलब है कि गैंगस्टर प्रदीप कासनी इन दिनों गुरुग्राम की भोंडसी जेल में बंद है. एसपी वसीम अकरम ने बताया कि चरखी दादरी क्षेत्र के प्रदीप कासनी और काला गैंग की आपसी रंजिश है. इसकी वजह से दोनों गैंग के बीच लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं. दोनों गैंग की रंजिश में तीन हत्याएं भी ही चुकी हैं. उन्होंने बताया कि गैंगस्टर प्रदीप कासनी को भोंडसी जेल से चरखी दादरी कोर्ट में लाया जाना था. काला गैंग ने इसी मौके का फायदा उठा कर प्रदीप कासनी पर हमले की साजिश रची थी. उनका इरादा छुछकवास या फिर कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस पार्टी पर हमला करके प्रदीप कासनी को मारने का था.


गैंगस्टर काला की हो चुकी है मौत
एसपी वसीम अकरम ने कहा कि काला गैंग के मुखिया गैंगस्टर काला की मौत हो चुकी है. उसके बाद दूसरे बदमाश गैंग को चला रहे हैं. एसपी वसीम अकरम के अनुसार पंचायत चुनाव को देखते हुए जिले में झज्जर पुलिस की ओर से नाकाबंदी की गई है. बुधवार की शाम को मातनहेल चौकी के क्षेत्र में चौकी प्रभारी की टीम ने मातनहेल झाड़ली रोड पर नाका लगा रखा था. इस बीच पुलिस टीम को छुछकवास की तरफ से एक स्विफ्ट कार आती दिखाई दी.


ये भी पढ़ें- Sonipat Acid Attack: शादी से किया इनकार तो नाराज युवती ने फेंका तेजाब, युवक अस्पताल में भर्ती


बदमाशों ने की पुलिस पार्टी पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश
ऐसे में पुलिस की टीम ने उस गाड़ी को रुकने का इशारा किया तो उसने नाका तोड़ने और पुलिस पार्टी पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की. गाड़ी में सवार बदमाश बैरिकेड में टक्कर मारते हुए आगे निकल गए. इसके बाद पुलिस टीम की ओर से गाड़ी का पीछा किया गया तो कार में बैठे आरोपियों ने पुलिस पार्टी की तरफ फायर कर दिए. जब गाड़ी को राउंड अप करके रुकवाया गया तो उसमें से एक आरोपी भाग गया और तीन आरोपियों को पकड़ लिया गया. गाड़ी की तलाशी में काफी अवैध हथियार और कारतूस बरामद हुए हैं. गाड़ी में सवार बदमाशों के कब्जे से 5 सिंगल बैरल लोडेड अवस्था में बंदूक, 6 देसी कट्टे, एक देसी पिस्तौल, तीन मैगजीन और 32 कारतूस मिले हैं.



पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित
एसपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों की पहचान शिवकांत उर्फ नितिन, मनदीप और सुभाष के तौर पर हुई. साथ ही एसपी वसीम अकरम ने बताया कि पुलिस की टीम में तैनात जवानों ने सराहनीय कार्य करते हुए उत्कृष्ट ड्यूटी का प्रदर्शन किया है. इसके लिए सहायक उप निरीक्षक संदीप कुमार, एसपीओ धर्मबीर, नरेंद्र और होमगार्ड पवन कुमार को पुरस्कार स्वरूप 15000 रुपये नकद और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया है.