Haryana Crime: पंचकूला में आंखों में मिर्ची पाउडर फेंक दिनदहाड़े लूट, चंडीगढ़ से लौट रहा था रिकवरी एजेंट
Haryana News: पंचकूला में दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए. बदमाश आंखों में मिर्ची पाउडर फेंक नगदी भरा बैग लेकर भाग निकले.
हरियाणा के पंचकूला के सेक्टर 16 में दिनदहाड़े लूट की वारदात सामने आई है. चाकू मार कर एक व्यक्ति से रुपयों से भरा बैग लूट कर बदमाश फरार हो गए. जानकारी के मुताबिक हरियाणा के पंचकूला के सेक्टर 16 के भूदानपुर में एक गांव के बाजार के पास सोमवार को एक मोटरसाइकिल पर दो नकाबपोश बदमाशों ने एक व्यक्ति के आंखों में मिर्च पाउडर फेंककर उसे चाकू मार दिया और उससे लाखों रुपये की नकदी लूटकर फरार हो गए.
चंडीगढ़ से लौट रहा था पीड़ित
पीड़ित की पहचान लक्ष्मी नारायण के रूप में हुई है, जो एक निजी फर्म में रिकवरी एजेंट है. वह चंडीगढ़ से आ रहा था तभी दोपहर करीब 12 बजकर 45 मिनट पर बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्होंने उसके हाथ में छुरा घोंप दिया और नगदी भरा बैग छीनकर फरार हो गए.
मामले की सूचना पर जिला अपराध शाखा सेक्टर 14 थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. एक चश्मदीद ने पुलिस को बताया कि जब दो लोग पीड़ित को लूट रहे थे, तब उनका एक साथी कुछ मीटर की दूरी पर मोटरसाइकिल पर बैठा था.
पुलिस ने कहा कि हालांकि पीड़ित ने दावा किया कि उसे 15 लाख रुपये का नुकसान हुआ है, लेकिन अभी तक चोरी की सही राशि का पता नहीं चल पाया है.
पुलिस के मुताबिक, लक्ष्मी नारायण को सिविल अस्पताल सेक्टर 6 ले जाया गया. पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीड़िता की हालत स्थिर बताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें:
Punjab News: एक और पंजाबी सिंगर पर हुआ जानलेवा हमला, यो-यो हनी सिंह ने की लोगों से प्रार्थना की अपील