Haryana: झज्जर में रिश्वत के 37 हजार रुपये लेकर छत से कूदा पटवारी, विजिलेंस टीम ने दौड़कर पकड़ा
Jhajjar Bribe News: रिश्वत लेने के आरोपी पटवारी ने बचने के लिए पटवार भवन की करीब 18 फीट ऊंची छत से पीछे की ओर छलांग भी लगा दी. उसने विजिलेंस विभाग की टीम को चकमा देने के लिए लंबी दौड़ भी लगाई.
Jhajjar Bribe News: हरियाणा (Haryana) के झज्जर (Jhajjar) में विजिलेंस विभाग की टीम ने रिश्वत के रुपये के साथ एक पटवारी को गिरफ्तार किया है. पटवारी को विजिलेंस विभाग की टीम की तरफ से गिरफ्तार किए जाने के बाद कोर्ट में पेश किया गया, जिसके बाद उसे एक दिन के रिमांड पर भेज दिया गया. बताया जा रहा है कि सोनीपत (Sonipat) से आई विजिलेंस विभाग की टीम ने पटवारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया. दरअसल विजिलेंस विभाग को शिकायत मिली थी कि पटवारी की ओर से जमीन का इंतकाल करवाने की एवज में रिश्वत मांगी जा रही है.
उसके बाद तय किए दिन मंगलवार को विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेते हुए पटवारी को दबोचा लिया. इस दौरान रिश्वत लेने के आरोपी पटवारी ने बचने के लिए पटवार भवन की करीब 18 फीट ऊंची छत से पीछे की ओर छलांग भी लगा दी. इतना ही नहीं उसने विजिलेंस विभाग की टीम को चकमा देने के लिए लंबी दौड़ भी लगाई, मगर वह सफल नहीं हो पाया. उसे विजिलेंस विभाग की टीम ने दबोच लिया. पटवारी को दौड़कर पकड़ने की यह कार्रवाई सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई. विजिलेंस टीम अब पटवारी से 5 हजार रुपये की राशि बरामद करने की कोशिश करेगी, जो वह पहले ही ले चुका था.
ये भी पढ़ें- Haryana News: पासपोर्ट घर पर छूटने से सीएम खट्टर की मिस हुई फ्लाइट, बाद में इकॉनमी क्लास में जाना पड़ा दुबई
पहले भी रिश्वत के आरोप में पकड़ा गया था पटवारी
जानकारी के मुताबिक पटवारी को 2017 में 1500 रुपये की रिश्वत के आरोप में पकड़ा गया था. बाद में वह इस मामले में बरी हो गया था. आरोपी पटवारी अजय दहिया सोनीपत जिले के गांव सुसाना का रहने वाला है और इन दिनों वह झज्जर में ही कार्यरत है. आपको बता दें कि इससे पहले भी पिछले दिनों मत्स्य विभाग के दो अधिकारियों को पानीपत विजिलेंस विभाग की टीम ने 70 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया था.
ये भी पढ़ें- Haryana HTET 2022: हरियाणा TET परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ी, अब इस डेट तक भरें फॉर्म