Haryana: हरियाणा के बदमाश की मसूरी में पुलिस से मुठभेड़, दारोगा के पेट और आरोपी के पैर में लगी गोली
Mussoorie Encounter: उत्तराखंड के मसूरी में एक होटल में छापेमारी करने गई पुलिस पर हरियाणा के एक बदमाश ने हमला कर दिया. जिससे चौकी इंचार्ज के पेट मे गोली लग गई और जवाबी कार्रवाई में बदमाश भी घायल हो गया.
![Haryana: हरियाणा के बदमाश की मसूरी में पुलिस से मुठभेड़, दारोगा के पेट और आरोपी के पैर में लगी गोली Haryana criminal encounter with police in Mussoorie inspector shot in stomach and accused leg Haryana: हरियाणा के बदमाश की मसूरी में पुलिस से मुठभेड़, दारोगा के पेट और आरोपी के पैर में लगी गोली](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/22/30c6eba6817dcdf21bc43d8ce3c934bb1705908013975743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: उत्तराखंड के मसूरी में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है. इस मुठभेड़ में एक दारोगा को जवाबी फायरिंग में पेट में गोली लग गई. घायल दारोगा को मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. जिस बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की, वो हरियाणा के पानीपत का रहने वाला है. आरोपी शुभम के पास से पुलिस ने दो पिस्तौल और दो मैगजीन भी बरामद की है.
दरअसल, ये मामला रायपुर क्षेत्र का है, घायल अवस्था में मिली तानिया नाम की महिला से जुड़ा हुआ है. 13 जनवरी को रायपुर- थानो रोड स्थित बड़ासी पुल के नीचे ये महिला बेहोशी की हालत में मिली थी. बेहोशी की हालत में मिली तानिया नाम की महिला दून अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया. वहां जब डॉक्टरों ने महिला का चेकअप किया तब पता चला कि उसके सिर में चोट है. लेकिन, उससे ज्यादा हैरानी की बात तो ये थी कि जब डॉक्टरों ने महिला के सिर का ऑपरेशन किया तब उन्हें उस महिला के सिर में से गोली मिली. डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर महिला के सिर से गोली निकाल दी. इसके बाद पुलिस उस महिला के पति की तलाश में जुट गई. शनिवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि महिला का पति मसूरी के किसी होटल में ठहरा हुआ है.
होटल में छिपे बदमाश ने पुलिस पर किया हमला
पुलिस ने होटल की चेकिंग करनी शुरू की तो वहां ठहरे बदमाश ने अचानक पुलिस पर जानलेवा हमला कर दिया. इस दौरान चौकी इंचार्ज मिथुन के पेट मे गोली लग गई. जवाबी हमले में एक गोली बदमाश के पैर में भी लगी है. चौकी इंचार्ज को तत्काल मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया. घायल बदमाश को भी मैक्स अस्पताल के भर्ती करवाया गया है. आरोपी पानीपत हरियाणा का रहने वाला है. परिवार में जमीनी विवाद चल रहा था. सितंबर से उसके पिता भी गायब थे. अब पता चला कि उसने अपने पिता की भी हत्या कर दी थी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)