E-Rickshaw Theft Arrested: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में पुलिस ने ऐसे चोर का भंडाफोड़ किया है जो गुरुग्राम में चोरी की ई रिक्शा खरीद कर दिल्ली में चलवाता था. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 14 ई रिक्शा भी बरामद की है.


गुरुग्राम पुलिस के पीआरओ के अनुसार गुरुग्राम पुलिस ने दिल्ली निवासी एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो चोरों से चोरी के ई-रिक्शा खरीदता था और उन्हें ड्राइवरों के माध्यम से दिल्ली में चलाता था. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की 14 ई-रिक्शा बरामद की हैं.


और भी ई रिक्शा बरामद होने की है उम्मीद
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी की पहचान दिल्ली के अंबिका एंक्लेव निवासी मुनेश उर्फ मनीष के रूप में हुई है.  पुलिस ने उसे बुधवार रात राजस्थान के भरतपुर रेलवे जंक्शन से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसे शहर की अदालत में पेश करने के बाद चार दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है. डिमांड के दौरान पुलिस को आरोपी से और भी चोरी की गई ई रिक्शा बरामद होने की उम्मीद है, इसके अलावा आरोपी कितनी वारदात में शामिल है इसका भी खुलासा होने की उम्मीद है. 


भरतपुर से किया गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक 7 जुलाई को ओम विहार गुरुग्राम से एक ई-रिक्शा चोरी हो गया था और पालम विहार पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई थी. मामले की जांच करते हुए सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार के नेतृत्व में सेक्टर 10 क्राइम यूनिट की एक टीम ने आरोपी को राजस्थान के भरतपुर से गिरफ्तार किया. इसके बाद पुलिस की शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने 14 ई रिक्शा जो की चोरी की गई थी बरामद करवाई इसके अलावा यह भी खुलासा किया कि वह गुरुग्राम से ई रिक्शा चोरी करवरकर दिल्ली में ड्राइवर के माध्यम से चलता था.


दिल्ली में 17 मामले पहले से ही हैं दर्ज 
गुरुग्राम पुलिस के पीआरओ संदीप कुमार ने बताया की आरोपी ई-रिक्शा चोरों से चोरी के ई-रिक्शा 20,000 रुपये से 25,000 रुपये में खरीदता है और उन ई-रिक्शा के इंजन और चेसिस नंबर डिलीट करने के बाद उन्हें ड्राइवरों के माध्यम से दिल्ली में चलाता था. पूछताछ में यह भी पता चला कि आरोपी के खिलाफ दिल्ली में पहले से ही चोरी और चोरी का माल रखने से संबंधित 17 मामले दर्ज हैं. पीआरओ ने बताया की आरोपी के कब्जे से चोरी के 14 ई-रिक्शा बरामद किए है. 


अन्य साथियों को किया जा रहा है गिरफ्तार करने का प्रयास
जांच अधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि आरोपी पुलिस रिमांड पर है और उसके साथ शामिल उसके अन्य साथियों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है. जी नहीं जल्द ही गुरुग्राम पुलिस गिरफ्तार कर चोरी के मामलों का खुलासा करेगी. 


राजेश यादव की रिपोर्ट.


ये भी पढ़ें: बिट्टू बजरंगी को धमकी देना वाला नाबालिग आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में किए चौंकाने वाले खुलासे