Haryana CET: हरियाणा (Haryana) में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) की परीक्षा 5 और 6 नवंबर को होगी. इसके लिए परीक्षा केंद्र अलॉट कर दिए गए हैं. पूरे प्रदेश में 639 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. राज्य में सबसे ज्यादा 65 परीक्षा केंद्र हिसार (Hisar) जिले में बनाए गए हैं. वहीं रोहतक, जींद, नूंह, झज्जर और चरखी दादरी कोई सेंटर नहीं बनाया गया है. सबसे कम परीक्षा केंद्र की बात करें तो यमुनानगर में 9 बनाए गए हैं.
कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट की परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. पहली शिफ्ट सुबह 10 से 11.45 बजे तक होगी. इसके लिए रिपोर्टिंग टाइम सुबह साढ़े 8 बजे है. वहीं दूसरी शिफ्ट शाम 3 बजे से 4.45 बजे तक होगी और रिपोर्टिंग टाइम डेढ़ बजे है. नकल की वजह से आधार कार्ड के जरिए एग्जाम सेंटर में शिनाख्त की जाएगी. कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट देने वाले अभ्यर्थियों के लिए हरियाणा की खट्टर सरकार निशुल्क बस सेवा उपलब्ध कराएगी. पूरे राज्य में 13 हजार 700 निजी और रोडवेज बसों की व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़ें- Adampur By-Election 2022: कुलदीप बिश्नोई ने आदमपुर में डाला वोट, मतदान के बाद जनता से की यह अपील
11 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने कराया है रजिस्ट्रेशन
यही नहीं सरकार ने महिला अभ्यर्थी के साथ सहायक के तौर पर एक पारिवारिक सदस्य को भी मुफ्त परिवहन सुविधा मुहैया कराने का निर्णय लिया है, लेकिन इसके लिए परिवार पहचान पत्र अनिवार्य होगा. अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक लाने ले जाने के लिए प्रत्येक जिले में डीटीसी की जिम्मेदारी लगाई है. आपको बता दें कि सीईटी की परीक्षा के लिए 11 लाख 36 हजार 874 अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. इसमें 6, 95, 241 पुरुष और 4, 41,628 महिला शामिल हैं. परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनके लिए परीक्षा का समय 100 मिनट होगा. वहीं अभ्यर्थियों की ओर से 5वें विकल्प को भरने के लिए अतिरिक्त 5 मिनट दिए जाएंगे.