Haryana News: सावधान! साइबर अपराधियों ने बदला ठगी का तरीका, अब ऐसे पहुंच सकते हैं आपके बैंक अकाउंट में
Cyber Crime: हरियाणा में साइबर अपराधियों ने अपराध करने का नया ट्रेंड निकाला है. अब तक 400 लोगों को इन अपराधियों ने अपना शिकार बना लिया है. जिनमें से पुलिस 18 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.
Haryana News: देश में साइबर अपराधों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. साइबर अपराधी इतने शातिर है कि पलक झपकते ही लोगों का अकाउंट खाली कर देते है. हजारों लोग रोजाना साइबर ठगी का शिकार होते है. अब हरियाणा को साइबर ठगों अपना निशाना बनाया है. हरियाणा में साइबर ठगों ने अपना ठगी करने का एक और तरीका इजाद कर लिया है और 400 लोगों को अपना शिकार बना लिया है.
साइबर अपराधी पहुंच रहे आपके बैंक अकाउंट तक
हरियाणा पुलिस भी अब इन साइबर अपराधियों के सामने लाचार नजर आ रही है. साइबर अपराधी अब लोगों की अलग-अलग वेबसाइटों पर शेयर की गई जरूरी दस्तावेजों की जानकारी ले रही है और अगर उन दस्तावेजों पर संबंधित व्यक्ति का अंगूठे या उंगलियों के निशान है तो यह साइबर अपराधी उन दस्तावेजों से अंगूठे या उंगलियों के निशानों की क्लोनिंग कर उसके बैंक खाते से जुड़ी जानकारी तक पहुंच रहे है. सिलिकॉन अंगूठे बनाने के लिए साइबर अपराधी बटर पेपर पर उंगलियों और अंगूठे का निशान लेते हैं. सिलिकॉन फिंगर प्रिंट का उपयोग करके लेनदेन शुरू करने के लिए किसी भी भुगतान ऐप में लॉगिन करते हैं.
कैसे किया जा सकता है बचाव
इस तरह के बढ़ते साइबर अपराधों को देखते हुए यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने एक नया सिक्योरिटी फीचर पेश किया है. इस नए फीचर का नाम फिंगर प्रिंट 'लाइवलीनेस' है. जिससे फेक फिंगरप्रिंट्स के यूज को रोकने में मदद मिलेगी. वही इस नए फीचर को सॉफ्टवेयर अपग्रेड के जरिए AEPS पॉइंट ऑफ सेल मशीनों में भी ऐड कर दिया गया है.
क्या कहना है पुलिस का
प्रदेश में बढ़ते साइबर अपराधों को लेकर अब पुलिस भी सतर्क हुई है. हरियाणा पुलिस के ADGP क्राइम ओपी सिंह का इस पूरे मामले पर कहना है कि अभी तक 400 शिकायतें मिली है. उनकी जांच की जा रही है. 18 से ज्यादा साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. साइबर ठगी से बचने के लिए लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है.
यह भी पढ़ें: Punjab crime news: बच्चे की मौत के बाद उसे चुपचाप दफनाया, फिर अस्पताल से चुरा लाई किसी और का मासूम! अब गिरफ्तार