Sapna Chaudhary Case: भाभी से दहेज मांगने के आरोपों से सपना ने किया इनकार, अब पुलिस उठाएगी यह कदम!
सपना चौधरी की भाभी ने 25 जनवरी को उनके खिलाफ दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले में सपना ने पुलिस को बयान दिया है जिसमें उन्होंने तमाम आरोपों को गलत बताया है.
![Sapna Chaudhary Case: भाभी से दहेज मांगने के आरोपों से सपना ने किया इनकार, अब पुलिस उठाएगी यह कदम! Haryana dancer sapna chaudhary denied to blame of ask dowry to sister in law Sapna Chaudhary Case: भाभी से दहेज मांगने के आरोपों से सपना ने किया इनकार, अब पुलिस उठाएगी यह कदम!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/19/c61c15c9d9ce4e6d20b40a40575f98da1676773567601646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sapna Chaudhary Case: हरियाणा की मशहूर डांसर और मशहूर रियलिटी शो बिगबोस फेम सपना चौधरी इन दिनों मुश्किल में हैं. दरअसल सपना चौधरी की भाभी ने उनपर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया था और उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया था. इस मामले को लेकर सपना चौधरी अपनी मां और भाई के साथ थाने पहुंची. जहां पर उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर बयान दर्ज कराया.
इस दौरान सपना ने अपनी भाभी के लगाए हुए तमाम आरोपों को गलत करार दिया है. वहीं उनके साथ थाने पहुंची उनकी मां नीलम ने भी सभी आरोपों से इनकार किया है.
सपना ने आरोपों को सिरे से नकारा
पुलिस ने दोनों पक्षों को नोटिस जारी करते हुए बयान दर्ज कराने के लिए महिला थाने बुलाया था. इस दौरान सपना ने अपने ऊपर लगे आरोपों से साफ इनकार किया है. पुलिस की दी गई जानकारी के मुताबिक मामले की जांच-पड़ताल के दौरान डांसर सपना चौधरी और उनकी मां पर लगाए गए आरोप गलत साबित हुए हैं. हालांकि अब पुलिस सपना के भाई का भी बयान दर्ज करेगी ताकि मामले की तह तक जा सके. पुलिस की मानें तो वह इस मामले की गहराई से जांच कर रही है. बता दें कि सपना चौधरी पर दर्ज इस मामले में पुलिस पर दबाव बनाए जाने की खबरें भी सामने आई हैं.
शगुन के तौर पर मांगी क्रेटा, भाभी को किया प्रताड़ित!
बता दें की सपना चौधरी के फैंस को झटका तब लगा जब 25 जनवरी को सपना चौधरी की भाभी ने महिला थाने में उनके और उनकी मां के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था. सपना के भाई कर्ण की शादी 2018 में हुई थी. कर्ण की पत्नी का कहना है कि जब उसने एक बेटी को जन्म दिया तो उसकी ननद सपना, सास नीलम और पति कर्ण ने शगुन के तौर पर क्रेटा गाड़ी की मांग रख दी और उसे शारीरिक रूप से उत्पीड़ित भी किया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)