हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी का हरियाणा में कारवां हर दिन बढ़ रहा है. आज गुरुवार को हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट का आप पार्टी में विलय हो गया. इसके साथ ही हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट सुप्रीमो और पूर्व मंत्री निर्मल सिंह और उनकी बेटी चित्रा सरवारा ने आप पार्टी की सदस्यता ली. इन दोनों को आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने आप पार्टी का दुपट्टा पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई.


आप पार्टी में पूर्व मंत्री निर्मल सिंह और उनकी बेटी चित्रा सरवारा के शामिल होने पर सीएम केजरीवाल ने इनका स्वागत किया. सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा- चित्रा जी, निर्मल जी एवं हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट के सभी कार्यकर्ताओं का आम आदमी पार्टी परिवार में स्वागत है. हरियाणा और देश की तरक्की के लिए हम सब मिलकर मेहनत करेंगे. उनके इस ट्वीट पर चित्रा ने लिखा- आपके समर्थन और विश्वास के लिए हार्दिक धन्यावाद अरविंद केजरीवाल जी. ये भरोसा और जिम्मेवारी हम पूरी निष्ठा से निभाएंगे.


इस मौके पर आप सांसद सुशील कुमार गुप्ता और हाल में आप में शामिल होने वाले हरियाणा के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर भी मौजूद थे. सुशील गुप्ता ने कहा आप पार्टी में निर्मल सिंह और चित्रा के शामिल होने पर निश्चित रूप से पार्टी को मजबूती मिलेगी तथा हम सब साथ मिलकर हरियाणा के अंदर जाती धर्म की कि राजनीति को समाप्त काम की राजनीति को आगे बढ़ायेंगे. दिल्ली और पंजाब के तर्ज पर हरियाणा में भी बदलाव लाएंगे.


हरियाणा कांग्रेस के पूर्व प्रमुख अशोक तंवर AAP में हुए शामिल, बताया क्यों उठाया ये कदम?



कौन हैं आप में शामिल होने वाले निर्मल सिंह


आप पार्टी में शामिल होने वाले हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट के सुप्रीमो निर्मल सिंह हरियाणा सरकार में दो बार मंत्री भी रहे हैं. इसके साथ ही निर्मल सिंह चार बार विधायक रहे हैं. इन्होंने साल 1982, 1991, 1996 और 2005 में नग्गल विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की थी. साल 2019 में टिकट न मिलने से निर्मल सिंह कांग्रेस पार्टी से खफा हो गए थे, इसके बाद इन्होंने  4 नवंबर 2020 को अपनी अलग पार्टी बनाई थी. निर्मल सिंह हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी माने जाते हैं.