Haryana Dengue Cases: हरियाणा (Haryana) में डेंगू (Dengue) का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. डेंगू इस साल राज्य में कई लोगों की जान ले चुका है. नेशनल वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम (NVBDCP) की रिपोर्ट की मुताबिक इस साल अभी तक हरियाणा में 6 हजार 151 लोगों की डेंगू की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. वहीं इस साल के 10 महीने में ही डेंगू से 14 मौतें हो चुकी हैं.


हरियाणा में डेंगू के सबसे ज्यादा मामले पंचकूला और हिसार जिले में आए हैं. पंचकूला में अब तक 1,787 डेंगू के केस मिल चुके हैं. वहीं हिसार में 1,158 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा गुरुग्राम में 422, यमुनानगर में 539, अंबाला में 252 और रेवाड़ी में 222 डेंगू के केस मिले हैं. हरियाणा में औसतन हर दिन 100 मरीज मिल रहे हैं. हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की ओर से 500 से अधिक सैंपल लिए जा रहे हैं, जिनमें 100 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है.


ये भी पढ़ें- Haryana: सीएम मनोहर लाल खट्टर का एलान, हरियाणा में सम्राट पृथ्वीराज चौहान के नाम से बनाया जाएगा शोध केंद्र


2020 में नहीं हुई थी डेंगू से एक भी व्यक्ति की मौत
इससे पहले हरियाणा में 2021 में डेंगू के 11 हजार 835 मामले सामने आए थे. वहीं 13 मरीजों की मौत हुई थी. ऐसे में एक बार फिर से इस साल डेंगू से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. अगर डेंगू के मामलों को लेकर 2015 से आकड़ा देखें तो उस साल 9 हजार 921 मरीज मिले थे और 13 लोगों की मौत हुई थी. इस के बाद 2016 में 2 हजार 494 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई, लेकिन किसी की मौत नहीं हुई थी. इसी तरह 2017 में 4 हजार 550 डेंगू संक्रमित, 2018 में 1, 936, 2019 में 1, 207 और 2020 में 1,377 लोग डेंगू के मरीज मिले, लेकिन किसी की मौत नहीं हुई.


डेंगू से बचाव



  • घर के आसपास पानी जमा न होने दें.

  • घर के आसपास कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव करें.

  • ऐसे कपड़े पहनें, जिससे शरीर पूरी तरह से ढक जाए.

  • सोते समय मच्छरदानी के साथ मच्छर भगाने वाली दवाइयों का प्रयोग करें.

  • जिन बर्तनों में पानी रखा हो, उनको ढककर रखना चाहिए.