Gurugram News: हरियाणा में रोजगार देने का डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बनाया प्लान, लोगों से की ये अपील
Haryana News: गुरुग्राम (Gurugram) पहुंचे हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि, हर एक उद्यमी को एक आईटीआई (ITI) को गोद लेना. जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा.

Gurugram News: हरियाणा (Haryana) के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने हरियाणा में रोजगार देने का नया प्लान बनाया है. उन्होंने कहा है कि प्रत्येक उद्यमी को एक आईटीआई (ITI) को गोद लेना और स्पांसर कर अपनी इंडस्ट्री की फैक्टरी बनाएं. इससे युवाओं को रोजगार मिलने के साथ उद्योगों को उनकी जरूरत के हिसाब से मैन पावर भी मिलेगी. ये बातें उन्होंने उद्यमियों के संगठन ईओ गुड़गांव द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए कही.
पुरानी मशीनें युवाओं को ट्रेनिंग के लिए दें - दुष्यंत
डिप्टी सीएम ने कहा कि ऐसा करने से उद्यमियों को राज्य में कुशल कर्मचारियों की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा, बल्कि स्थानीय युवाओं को रोजगार देने में सरकार की मदद करने का भी मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि, हम मशीनरी ला सकते हैं, लेकिन प्रशिक्षक उपलब्ध नहीं हैं. आपके उद्योग में मशीनें दो साल में पुरानी हो जाती हैं, जिन्हें आप स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए अपनाए गए आईटीआई या पॉलिटेक्निक में भेज सकते हैं. युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए कई विकल्प हैं जिन पर विचार करने की आवश्यकता है.
युवाओं की ट्रेनिंग से दूरी होगी मैनपावर की कमी - दुष्यंत
उन्होंने कहा, "उद्योगों और उद्यमियों को स्थानीय स्तर पर युवाओं को प्रशिक्षण देकर मैनपावर की कमी को दूर करना चाहिए. ऐसा करने से युवाओं को रोजगार मिलेगा और उद्योगों को स्थानीय स्तर पर उनकी जरूरत के मुताबिक मैनपावर मिलेगा. वहीं डिप्टी सीएम ने उदाहरण देते हुए कहा कि हाईटेंशन बिजली के तारों को जोड़ने के लिए तकनीशियनों की कमी थी इसके लिए हमने श्री विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी की मदद से हमने 20 लोगों को इसका प्रशिक्षण दिया और आज वो करीब 90,000 रुपए कमा रहे हैं.
बिजवासन को हुडा सिटी सेंटर से जोड़ा जाएगा
उन्होंने आगे कहा कि, गुड़गांव में मेट्रो विस्तार पर काम चल रहा है. हमने पिछले चार महीनों में इस पर दो बैठकें की हैं. दिल्ली के बिजवासन को हुडा सिटी सेंटर से जोड़कर ग्लोबल सिटी के माध्यम से मानेसर तक मेट्रो कनेक्टिविटी बनाने की भी योजना है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

