Haryana News: 'आगामी चुनाव कांग्रेस का अंतिम चुनाव होगा', हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का बड़ा दावा
Haryana Elections 2024: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस की जनसंदेश यात्रा पर जोरदार प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि ये चुनवा कांग्रेस का अंतिम चुनाव साबित होगा.

Lok Sabha Elections 2024: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने प्रदेश में आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस की 'जनसंदेश' यात्रा पर निशाना साधते हुए शनिवार (3 फरवरी) को कहा कि ये चुनाव कांग्रेस का अंतिम चुनाव साबित होगा.
इस चुनाव में कांग्रेस का खात्मा होना तय है. यहां उचाना में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने यह दावा किया. वहीं राज्य में विपक्ष के सरकार पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दुरुपयोग के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि विपक्षी नेताओं को यह पहला यह बताना चाहिए कि जब केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने अजय चौटाला, ओमप्रकाश चौटाला को सलाखों के पीछे डाला था तब क्या वो तंत्र ठीक था.
उन्होंने कहा कि जब सीबीआई ने डॉ. अजय चौटाला को गिरफ्तार किया था, तब तो वह हरियाणा सरकार के सदस्य भी नहीं थे, बल्कि सांसद थे. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जब इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री थीं तो पूरे देश में नेताओं को जेल में डाल दिया गया था. उचाना से चुनाव लड़ने को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए चौटाला ने कहा कि वह उचाना से चुनाव लड़ेंगे और इसको लेकर भी वह कई बार पहले बोल चुके हैं.
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने क्या कहा?
चौटाला ने यहां जय बाबा मंशानाथ गौशाला में आठ गौशालाओं को 83 लाख रुपये के चेक भी वितरित किये. चौटाला के यहां पहुंचने पर कार्यकर्ताओं और लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. चौटाला ने उचाना में विभिन्न योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास भी किया. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि गौ सेवा आयोग को गौशालाओं के लिए 400 करोड़ रुपए दिए गये हैं. गाय की सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है. गौशालाओं को आधुनिक बनाने को लेकर सरकार निरंतर प्रत्यनशील है. उन्होंने कहा कि गौशाला कमेटी को भी चाहिए कि वे अपने स्तर पर गौशाला के उत्पाद बनाए, ताकि गौशाला की खुद की आय हो और वे आत्मनिर्भर बन सकें.
ये भी पढ़ें: Haryana: गुरुग्राम में मनचलों की खैर नहीं, स्कूल, कॉलेज और इंस्टिट्यूट के बाहर पुलिस की होगी तैनाती
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

