(Source: Poll of Polls)
Haryana News: डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का दावा- राज्य में एक साल के अंदर आया 28 हजार करोड़ का निवेश
Haryana News: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने राज्य में हो रहे निवेश को लेकर बड़ा दावा किया है.
Haryana News: हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने राज्य की अर्थव्यवस्था को लेकर बड़ा दावा किया है. दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने कहा कि राज्य में कारोबारों को फलने-फूलन के लिए मुहैया कराए जा रहे हैं. दुष्यंत चौटाला ने कहा बीजेपी और जेजेपी की सरकार की इस पहल के चलते बीते 12 महीने में राज्य में 28,000 करोड़ रुपये का निवेश आया है.
उद्योग एवं वाणिज्य, आबकारी एवं कराधान और नागर विमानन मंत्री चौटाला ने कहा कि गुरुग्राम में हेलीकॉप्टरों के लिए केंद्र बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह देश में इस तरह का पहला केंद्र होगा. इसे करीब 25 एकड़ भूमि में द्वारका के निकट विकसित किया जाएगा.
चौटाला ने कहा कि इस बारे में केंद्र को प्रस्ताव भेजा गया है. उन्होंने कहा कि इस केंद्र के बनने से हेलीकॉप्टर कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी जो व्यवसायों, मनोरंजक यात्राओं और तीर्थ यात्राओं के लिए फायदेमंद साबित होगा. उन्होंने कहा, ''बड़ी कंपनियां हरियाणा में निवेश कर रही हैं. बीते एक साल में राज्य में 28,000 करोड़ रुपये का निवेश आया है.''
बेरोजगारी है बड़ा मुद्दा
उन्होंने बताया कि मारुति सुजुकी सोनीपत जिले के खारखेड़ा में 900 एकड़ से अधिक जमीन पर नया संयंत्र बना रही है. गुरुग्राम में एटीएल कंपनी की बैटरी विनिर्माण इकाई बन रही है जो अगले साल तक परिचालन शुरू कर देगी. हरियाणा सरकार ने ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट को 140 एकड़ भूमि दी जो एशिया में अपना सबसे बड़ा केंद्र गुरुग्राम के पाटली हाजीपुर में बनाएगी.
चौटाला ने बताया कि ग्रैसिम भी पानीपत में 80 एकड़ भूमि में अपनी इकाई लगा रही है. इसके अलावा भी कई निवेश यहां आए हैं जिनसे हजारों रोजगार का सृजन होगा.
बता दें कि हरियाणा की राजनीति में रोजगार का मुद्दा काफी गरमाया हुआ है. हाल ही में सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक बेरोजगारी के मामले में हरियाणा नंबर वन बना हुआ है.
CM Bhagwant Mann ने ड्रग्स की समस्या पर बुलाई अहम मीटिंग, सख्त कार्रवाई करने के ऑर्डर दिए