Haryana News: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने बुधवार को दावा किया कि किसान आंदोलन (Farmers Protest) के दौरान किसानों पर एक भी मामला दर्ज नहीं हुआ, क्योंकि उनकी ‘‘परवाह’’ करने वाला शख्स उच्च पद पर बैठा था. उन्होंने यह भी कहा कि उनके शासनकाल में किसानों को काफी फायदा हुआ है. दुष्यंत चौटाला कहा कि मैंने एक मुहिम शुरू की थी कि किसान की फसल का पैसा सीधा उनके बैंक खाते में आए. हमने यह काम करके दिखाया है.
चौटाला ने हरियाणा के जींद जिले के गांव गतौली में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने कहा कि गांव में व्यायामशाला को जल्द ही बनवा दिया जाएगा और यहां के स्कूलों की इमारत को जर्जर घोषित कराने के बाद सर्व शिक्षा अभियान के तहत इनका पुन: निर्माण करवाया जाएगा. इससे पहले दुष्यंत चौटाला ने गांव रामराए में भी जनसभा को संबोधित किया और दो एकड़ में बनाए जाने वाले नौगामा खाप चौपाल की नींव रखी. इसके साथ ही उन्होंने स्वैच्छिक कोष से 11 लाख रुपये देने की भी घोषणा की.
प्रदेश में 30 लाख राशन कार्ड बनाए गए
वहीं उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान किसानों के को चार से पांच रुपये मुआवजा राशि दी जाती थी. लेकिन, हमारी सरकार ने एक सिस्टम तैयार किया है, जिसके तहत अब सीधा पटवारी के मोबाइल पर संदेश जाता है, उसे बताया जाता है कि किसान के खेत की गिरदावरी करनी है. किसान को अब फर्द लेनी है तो इसके लिए चक्कर नहीं काटने पड़ते. गांव में ही फर्द निकल जाती है. दुष्यंत चौटाला ने बताया कि प्रदेश में 30 लाख राशन कार्ड बन गए हैं. परिवार पहचान पत्र में जिसकी आय एक लाख या 80 हजार से कम है उसका राशन कार्ड तुरन्त बन जाता है.
यह भी पढ़ें: Haryana Cabinet Reshuffle: तीन राज्यों में BJP की जीत के बाद हरियाणा मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें तेज, जानें वजह