Haryana News: हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Deputy CM Dushyant Chautala) ने रविवार को चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी (Chaudhary Devilal University)  पहुंचकर पीएचडी (PhD) का एंट्रेंस एग्जाम दिया. खास बात ये थी कि डिप्टी सीएम बिना सिक्योरिटी के ही प्रवेश परीक्षा देने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने एग्जाम देने आए बच्चों के साथ बैठकर परीक्षा दी.


दुष्यंत चौटाला ने अन्य स्टूडेंट की तरह परीक्षा हॉल में बैठकर परीक्षा दी


बता दें कि दुष्यंत यूनिवर्सिटी में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की पीएचडी की प्रवेश परीक्षा देने पहुंचे थे. रविवार को सुबह 10 से 12 बजे के लिए आयोजित हुई परीक्षा में उपमुख्यमंत्री 10 मिनट की देरी से पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अन्य  स्टूडेंट की तरह ही परीक्षा हॉल में बैकर परीक्षा दी थी.


Rajya Sabha Election 2022: पंजाब की पांच राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव की तारीखों का एलान


डिप्टी सीएम ने कहा कि शिक्षा सभी के लिए बेहद जरूरी है


बता दें कि पत्रकारिता और जनसंचार में पीएचडी में प्रवेश के लिए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला समेत 74 छात्रों ने परीक्षा दी थी.वहीं एग्जाम हो जाने के बाद डिप्टी सीएम ने कहा कि पत्रकारिता में पीएचडी के लिए प्रवेश परीक्षा दी है. परिणाम घोषित हो जाने के बाद ही पता चलेगा कि उनका प्रवेश होगा या नहीं. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि शिक्षा सभी के लिए बेहद जरूरी है और इस क्षेत्र में निरंतर अपग्रेडेशन चलता रहना चाहिए.


 बता दें कि दुष्यंत चौटाला ने पहले भी एलएलएम किया था. मास कम्यूनिशेन पास करने के बाद उन्होंने चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी से पीएचडी करने के लिए आवेदन किया था. उसी की प्रवेश परीक्षा वे रविवार को शामिल हुए थे.


ये भी पढ़ें


 


Punjab Exit Poll 2022 Time : एबीपी पर देखिए पंजाब विधानसभा चुनाव का सबसे सटीक एग्जिट पोल, शाम 4 बजे से लगातार