Haryana News: डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला किसान आंदोलन पर जमकर बरसे, माहौल खराब करने का लगाया आरोप
Haryana News: दुष्यंत चौटाला ने आंदोलन कर रहे किसानों पर जमकर हमाला बोला है. दुष्यंत ने किसानों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
Haryana News: तीन कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ बीते एक साल से किसानों का आंदोलन चल रहा है. इस आंदोलन की वजह से हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी नेताओं को किसानों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने किसान आंदोलन को माहौल खराब करने वाला करार दिया है. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सरकार किसानों के बातचीत करने के लिये तैयार है लेकिन वे तैयार नहीं हो रहे हैं .
चौटाला ने कहा कि सरकार ने एक उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर सोनीपत भेजा लेकिन किसानों ने उनसे बात नहीं की. दुष्यंत चौटाला दावा किया, ''सरकार किसानों के साथ बातचीत करने के लिए तैयार है लेकिन वे तैयार नहीं है और यह आंदोलन अब माहौल खराब करने का काम कर रहा है.''
उन्होंने कहा कि जिस तरह से देश में और हरियाणा में गतिविधियां बढ़ रही है इससे साफ पता चलता है कि किसान आंदोलन को तो नुकसान हो ही रहा है, साथ ही आपसी भाईचारा भी खराब हो रहा है. चौटाला ने इस दौरान आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे लोगों की समस्याओं को सुना और उनका जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया.
कई बार निशाने पर आ चुके हैं दुष्यंत चौटाला
बता दें कि कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन की वजह से डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला बीते एक साल में कई बार किसानों के निशाने पर आ चुके हैं. दुष्यंत चौटाला को हाल में दिवाली के दौरान भी किसानों ने काले झंडे दिखाए.
आंदोलन कर रहे किसानों की मांग है कि केंद्र की बीजेपी सरकार पिछले साल बनाए गए तीनों कृषि कानूनों को वापस ले. इसके अलावा न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर अलग से कानून बनाया जाए.
Kartarpur Corridor: गुरुपर्व से पहले खुल सकता है करतारपुर कॉरिडोर, बीजेपी नेताओं ने किया दावा