Haryana News: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा- किसानों के खातों में भेजे गए 7,513 करोड़ रुपये
हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि राज्य सरकार किसानों से एमएसपी पर गेहूं का एक-एक दाना खरीदने के लिए प्रतिबद्ध है. किसानों के खातों में 7,513.62 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जा चुके हैं.
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने एमएसपी को लेकर बड़ा बयान दिया है. डिप्टी सीएम चौटाला ने कहा है कि राज्य सरकार किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर गेहूं का एक-एक दाना खरीदने के लिए प्रतिबद्ध है. अब तक किसानों के खातों में 7,513.62 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जा चुके हैं. दुष्यंत चौटाला के पास खाद्य, आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग का विभाग भी है, उन्होंने कहा कि 1 अप्रैल से 15 मई 2022 तक सरकार की विभिन्न एजेंसियों द्वारा कुल 41,40,135 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई थी. इसके बाद फिर 16 मई से 23 मई 2022 तक जब दोबारा खरीद शुरू हुई तो किसानों से अब तक 6,441 मीट्रिक टन गेहूँ खरीदा जा चुका है, यानी अब तक कुल 41,46,576 मीट्रिक टन उपार्जन हो चुका है.
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने आगे कहा कि सरकार ने अधिकारियों को निर्देश दिया था कि रबी-2022 की गेहूं खरीद का पैसा फसल खरीद के 72 घंटे के भीतर किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए हैं. हाल ही में हरियाणा सरकार की तरफ से किसानों के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ई-फसल क्षतिपूर्ति पोर्टल लॉन्च किया है. इस पोर्टल पर जाकर किसान स्वयं अपनी फसल नुकसान की जानकारी भर सकेंगे.
हाल ही में सीएम मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा के विकास पर कहा था कि पारदर्शी व्यवस्था के चलते लाखों लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है. सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि इस समय हरियाणा बाकी सब प्रदेशों से आगे निकला है वो टेक्नोलॉजी के माध्यम से ही संभव हो पाया है. हमने टेक्नोलॉजी के माध्यम से एक सिस्टम खड़ा किया है, जिसके तहत पारदर्शी, स्वच्छ प्रशासन और भ्रष्टाचार मुक्त शासन प्रदान किया है.