Haryana News: हरियाणा के 22 में से 10 जिलों में ड्रग्स का सेवन बेतहाशा, इससे निजात पाना सीएम खट्टर के लिए बना सिर दर्द
Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री ने 10 जिलों में नशीले दवाओं की तेजी से खपत पर चिंता जताई है. वहीं राज्य सरकार ने नशे की लत छुड़ाने और इस पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान की शुरुआत की है.
Drug consumption increased in ten districts of Haryana: हरियाणा (Haryana) के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Chief Minister Manohar Lal Khattar) ने राज्य के 10 जिलों में नशीली दवाओं की खपत पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि, राज्य सरकार (State Government) इस समस्या पर पूरी तरह से लगाम लगाने और नशे की लत (Drug Addict) लगा चुके लोगों की काउंसिलिंग और पुनर्वास (Rehabilitation) के लिए प्रतिबद्ध है.
हरियाणा सरकार ने घोषणा की है कि, वह मार्च में नशीले पदर्थों की सप्लाई चैन तोड़ने और नशे की लत लगा चुके लोगों के पुनार्वस के लिए सभी स्तर पर अभियान शुरू करेगी. इस संबंध में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि, "यह चिंता का विषय है, लेकिन हम इसे नियंत्रित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं." उन्होंने कहा कि, "राज्य में नशीले दवाओं की बरामदगी से संबंधित आंकड़ों पर नजर डालें तो, यह किसी को भी चिंतित करने के लिए काफी हैं."
हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने नशीले दवाओं के रोकथाम के लिए उठाये यह कदम
हरियाणा राज्य सरकार के जरिये नशीली दवाओं के खतरे को रोकने के लिए, उठा गए जरुरी क़दमों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि, हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (HSNCB) ने पिछले साल दवाओं से संबंधित सभी पहलुओं का गहन अध्ययन करने के बाद एक राज्य स्तरीय कार्य योजना तैयार की है.
सीएम ने कहा कि, "स्थानीय प्रतिनिधियों और अधिकारियों के सहयोग से हर गांव और वार्ड में 10 सदस्यीय टीमों का गठन किया जाएगा, साथ ही नशामुक्ति केंद्र की भी स्थापना की जायेगी. उन्होंने आगे बताया कि, "हॉक सॉफ्टवेयर और मोबाइल एप प्रयास के जरिए, नशे के तस्कर और इसमें शामिल लोगों डाटा तैयार किया जा रहा है, इससे नशे की तस्करी से संबंधित में सभी सूचनाएं तुरंत प्राप्त की जा सकें और उन पर तेजी से जरुरी कार्यवाही की जा सके."
नशे के आरोप में 2746 मामले दर्ज, 3975 लोगों की हुई गिरफ्तारी
पिछले साल के उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, पुलिस ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act) के तहत 2746 मामले दर्ज किए थे, वहीं नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल 3975 लोगों को गिरफ्तार किया था. पकड़े गए तस्करों के पास से 29 किलो हेरोइन, 157 किलो चरस, 11 हजार 368 किलो गांजा और 356 किलो अफीम बरामद हुई थी.
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने तस्करों को दी चेतावनी कही यह बात, नशा पर अंकुश लगाने के लिए टोल फ्री नंबर किया जारी
गृह मंत्री अनिल विज ने ड्रग तस्करों को नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने की चेतावनी दी, कहा ऐसा नहीं करने पर उन्हें हरियाणा छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया जायेगा. हरियाणा के गृह मंत्री ने कहा कि, "हम हरियाणा को पूरी तरह से नशा मुक्त बनाएंगे. इसके लिए एचएसएनसीबी और पूरे पुलिस विभाग को नशीले पदार्थों के अलावा जुआ, शराब तस्करी, अवैध हथियारों में शामिल लोगों पर नकेल कसने का सख्त निर्देश दिया गया है.
इस मौके पर गृह मंत्री अनिल विज ने लोगों के लिए पुलिस को अलर्ट करने से संबंधित टोल फ्री नंबर भी जारी किया है. इस टोल फ्री अलर्ट का नंबर 90508-91508 है.
यह भी पढ़ें: