Nuh News: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार कहा कि हरियाणा में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) की हत्या राज्य में समूचे सरकारी तंत्र की नाकामी का नतीजा है. अधिकारियों ने बताया कि हरियाणा के नूंह जिले में अवैध पत्थर खनन की जांच कर रहे डीएसपी सुरेंद्र सिंह को मंगलवार को उस समय एक ट्रक चालक ने कुचल दिया जब उन्होंने उसे रुकने का इशारा किया.
केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा
केजरीवाल ने ट्वीट किया, “बेहद दुखद. हरियाणा में पुलिस अधिकारी की यूं सरेआम हत्या हरियाणा के पूरे सरकारी सिस्टम की नाकामी का ही नतीजा है. जहां पुलिस ही सुरक्षित नहीं वहां जनता सुरक्षित कैसे होगी?” उन्होंने कहा, “शहीद पुलिस अधिकारी की आत्मा को प्रभु अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिवार को इस दुख की घड़ी में हिम्मत दें.” अधिकारियों के मुताबिक, डीएसपी के चालक और सुरक्षाकर्मी ने सड़क के किनारे कूदकर अपनी जान बचाई, लेकिन सुरेंद्र सिंह ट्रक की चपेट में आ गए.
पुलिस ने बताया कि सिंह को फौरन पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
मुख्यमंत्री खट्टर ने कड़ी कार्रवाई की बात की
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया है, जबकि विपक्ष ने अवैध खनन के मामले में प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. खट्टर ने हिन्दी में ट्वीट किया, ‘‘तावडू (नूंह) के डीएसपी सुरेंद्र सिंह जी की हत्या के मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दे दिए गए हैं, एक भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.’’
हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पी.के. अग्रवाल ने नूंह में घटनास्थल का दौरा किया और पत्रकारों से कहा कि हत्या का एक मामला दर्ज किया गया है.उन्होंने कहा, ‘‘मुझे बताया गया है कि एक संदिग्ध को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है. संदिग्ध को मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगी है और उसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया.’’
Haryana DSP Murder: नूंह में डीएसपी की हत्या पर गृह मंत्री अनिल विज बोले- किसी को बख्शा नहीं जाएगा