Haryana DSP Murder News: हरियाणा में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) हत्याकांड को आज सुप्रीम कोर्ट के संज्ञान में लाया गया. अवैध खनन की जांच के दौरान डीएसपी की ट्रक से कुचलकर हत्या कर दी  गयी थी. अरावली खनन मामले में न्याय मित्र के रूप में शीर्ष अदालत की मदद कर रहे वरिष्ठ वकील ए डी एन राव ने न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर की अगुवाई वाली पीठ के सामने इस विषय का जिक्र किया. न्यायमूर्ति खानविलकर, न्यायमूर्ति ए एस ओका और न्यायमूर्ति जे बी पार्दीवाला की पीठ ने कहा, ‘‘अरावली मामले में, श्रीमान् आपके आदेश को लागू करने के दौरान एक डीएसपी की हत्या कर दी गई.’’


सीनियर वकील ने कहा कि पुलिस अधिकारी अरावली क्षेत्र में खनन पर शीर्ष अदालत के स्थगन को लागू कर रहा था, तभी घटना घटी. उन्होंने कहा कि पीठ राज्य सरकार को इस मामले में कार्रवाई रिपोर्ट पेश करने के लिए निर्देश देने पर विचार कर सकती है. सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने विचार करने की बात कही.


Sidhu Moose Wala Murder Case: पंजाब के DGP बोले- गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के प्रत्यर्पण के लिए कोशिश जारी


आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार


हरियाणा सरकार ने राज्य के मेवात क्षेत्र में खनन माफिया के जरिए डीएसपी की हत्या की न्यायिक जांच कराने का निर्णय लिया है. राज्य के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि जांच में उस क्षेत्र में अवैध खनन के सभी पहलुओं की पड़ताल की जाएगी. पुलिस ने अधिकारी को कुचलनेवाले आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. तावडू के डीएसपी सुरेंद्र सिंह को मंगलवार को नूंह जिले में एक ट्रक चालक ने कुचल दिया था. 


Sidhu Moose Wala Murder Case: पुलिस ने कहा- हम शूटर्स को जिंदा पकड़ना चाहते थे लेकिन...