Haryana DSP Murder: इसी साल रिटायर होने वाले थे डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई, जानें- परिवार में कौन-कौन हैं?
Haryana DSP Murder News: हरियाणा के नूंह में डीएसपी सुरेंद्र सिंह की हत्या के बाद उनके परिवार में मातम छाया हुआ है. डीएसपी सुरेंद्र सिंह इस साल ही रिटायर होने वाले थे.
Haryana DSP Surendra Singh Bishnoi Family: हरियाणा में अवैध खनन माफियाओं द्वारा नूंह में डीएसपी सुरेंद्र सिंह की की हत्या कर दी गई है. इस हत्या के बाद सुरेंद्र सिंह के परिवार में मातम छाया हुआ है. सुरेंद्र सिंह ने अपने पीछे दो बच्चों को छोड़ा है. कुरुक्षेत्र के रहने वाले डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई की एक बेटी बेंगलुरु में बैंक में ऑफिसर है और बेटा कनाडा में पढ़ाई कर रहा है. सुरेंद्र सिंह भी इस साल ही रिटायर होने वाले थे लेकिन अब उनकी मौत के बाद परिवार में माताम छाया हुआ है.
डीएसपी सुरेंद्र की मौत पर परिजनों ने कहा अंतिम विदाई और सलामी सारंगपुर हिसार के नजदीक आदमपुर में होगी. इस हत्या की जैसे ही परिजनों को सूचना मिली तो तभी से परिवार को रो-रो कर बुरा हाल है. उनके छोटे भाई अशोक को-ऑपरेटिव बैंक में ऑफिसर हैं. उन्होंने बताया कि आज सुबह 8:00 बजे ही बड़े भाई से फोन पर बातचीत हुई थी. फोन पर उन्होंने बोला था कि जल्दी घर आऊंगा और 3 महीने बाद रिटायरमेंट होनी थी.
इस घटना को लेकर हरियाणा एडीजीपी (कानून-व्यवस्था) संदीप खिरवार ने कहा कि हमें जानकारी है कि वहां हमारे 4 मुलाजिम थे. जिसमें DSP की निजी टीम थी, हमें उम्मीद है कि हम जल्द कामयाब होंगे. हमने नाकाबंदी कराई है, डम्पर भी जल्द मिल जाएगा. हमने IPC की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. नूंह में अवैध खनन की जांच कर रहे डीएसपी की हत्या पर हरियाणा के मुख्यमंत्री ने परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक साहयता और परिवार के व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने का एलान किया है.
Haryana DSP Murder: नूंह में डीएसपी की हत्या पर गृह मंत्री अनिल विज बोले- किसी को बख्शा नहीं जाएगा