Surendra Singh Murder Accused Arrested: नूंह पुलिस ने अवैध खनन की जांच करने गए डीएसपी सुरेंद्र सिंह को ट्रक से कुचलने वाले आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी शब्बीर उर्फ मित्तर को राजस्थान के भरतपुर जिले से गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही एक अन्य आरोपी इक्कर से पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. डीएसपी सुरेंद्र सिंह का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव सारंगपुर जिला हिसार में गुरुवार 21 जुलाई को सुबह 10 बजे किया जाएगा.


डीएसपी सुरेंद्र सिंह को कुचलने वाले आरोपी ड्राइवर की गिरफ्तारी को लेकर नूंह के पुलिस अधीक्षक वरुण सिंघला ने कहा हमने मुख्य आरोपी शब्बीर उर्फ मित्तर को राजस्थान के भरतपुर के पहाड़ी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. आरोपी की उम्र लगभग 30 साल है और वह पचगांव का रहने वाला है. वह अपने रिश्तेदारों के यहां भाग गया था, हम उसके अन्य साथियों को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं.


Haryana DSP Murder: इसी साल रिटायर होने वाले थे डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई, जानें- परिवार में कौन-कौन हैं?


बता दें कि मंगलावर को अवैध खनन की जांच करने गए तावडू के डीएसपी सुरेंद्र सिंह ने एक ट्रक को रुकने का संकेत किया था. जैसे ही वह दस्तावेजों की जांच करने आगे बढ़े, ट्रक उनके ऊपर चढ़ा दिया गया. इसके बाद डीएसपी को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. डीएसपी की हत्या पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने डीएसपी सुरेंद्र सिंह के परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता एलान किया और परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देनी का वादा किया.


Haryana DSP Murder: हरियाणा में बेखौफ खनन माफिया, नूंह में डीएसपी सुरेंद्र सिंह पर चढ़ाया डंपर, मौके पर ही मौत