(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sarpanch Protest: ई-टेंडरिंग का विरोध करने वाले सरपंचों पर पंचकूला पुलिस का एक्शन, प्रदर्शकारियों पर कई धाराओं में मामला दर्ज
पंचकूला में ई-टेंडरिंग को लेकर प्रदर्शन करने वाले सरपंचों पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई धाराओं में मामला दर्ज किया है. इस प्रदर्शन के दौरान सौ से ज्यादा सरपंच और 20-25 पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे.
Haryana News: हरियाणा में ई-टेंडरिंग को लेकर सरकार और सरपंचों के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है. बुधवार को सीएम आवास का घेराव करने जा रहे सरपंचों पर लाठीचार्ज किया गया. जिसमें करीब 100 से ज्यादा सरपंच घायल हो गए थे. वही अब पंचकूला पुलिस ने प्रदर्शन करने वाले चार हजार सरपंचों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. दूसरी तरफ सरपंचों द्वारा अब चंडीगढ़-पंचकूला बॉर्डर पर धरना देने की तैयारी की जा रही है. वही पंचकूला पुलिस का कहना है कि उनके भी करीब 20-25 जवानों को चोटें लगी है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने कहा सरपंचों से की गई थी अपील
पंचकूला पुलिस द्वारा सरपंच एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से अपील की गई कि उनके प्रदर्शन से स्कूल-कॉलेज जाने वाले विद्यार्थियों और स्थानीय निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वो कानून व्यवस्था और शांति बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें. पुलिस का कहना है कि इसके बावजूद प्रर्दशनकारी नहीं माने तो उनके द्वारा कानून और शांति स्थापित करने के लिए नियम बरतते हुए संघर्ष किया गया. वही सेक्टर 17 और 18 चौंक से चंडीगढ़ की तरफ जाते हुए भी सरपंचों को समझाया गया था, उन्हें धारा 144 के बारे में भी बताया गया था, पुलिस का कहना है कि इतना सब समझाने के बावजूद भी सरपंचों ने उनके बैरिगेटों को तोड़ते हुए उनके साथियों पर पथराव किया. जिसकी वजह से पुलिसकर्मियों को भी चोट लगी. इस वजह से पंचकूला के सेक्टर- 14 में सरपंचों के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
सरपंचों ने डाला डेरा
हरियाणा के सरपंचों ने अब पंचकूला चंडीगढ़ बॉर्डर पर स्थित हाउसिंग बोर्ड चौक पर धरना जमा लिया है. बुधवार रातको भी सरपंचों ने बॉर्डर पर ही रात गुजारी. वही आज भी सरपंच वही डेरा जमाए हुए है. सरपंचों ने विरोध करते हुए कहा कि सरकार द्वारा जो उनपर लाठियां चलवाई गई है, उसका भुगतान उन्हें 2024 के चुनावों में देना होगा.