Haryana News: स्कूल में पानी पीने के लिए अब बजेगी घंटी, बढ़ती गर्मी से बचाव के लिए सरकार ने दिए निर्देश
Haryana: हरियाणा में गर्मी के प्रभाव को देखते हुए सरकार ने स्कूल के लिए अहम निर्णय लिए हैं. स्कूल में पानी की व्यवस्था के आदेश दिए गए हैं. साथ ही अब स्कूल में पानी पीने के लिए समय पर घंटी बजाई जाएगी.
![Haryana News: स्कूल में पानी पीने के लिए अब बजेगी घंटी, बढ़ती गर्मी से बचाव के लिए सरकार ने दिए निर्देश Haryana Education Department Guideline Now bell will ring for drinking water in Every hour ANN Haryana News: स्कूल में पानी पीने के लिए अब बजेगी घंटी, बढ़ती गर्मी से बचाव के लिए सरकार ने दिए निर्देश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/26/3066cbe09e1372e8bd6f3211b4e57f681685100245562489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: हरियाणा में गर्मी का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में झुलसाने वाली गर्मी को देखते हुए सरकार की ओर से स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए विशेष गाइडलाइन जारी की गई है. इस गाइडलाइन के अनुसार बच्चों को एक घंटे में एक बार पानी पीना जरूरी किया गया है. इसके लिए स्कूल प्रबंधन को हर एक घंटे के अंतराल पर पानी पीने के लिए घंटी बजानी होगी. स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी गाइडलाइन में स्कूली बच्चों को गर्मी से बचाने के लिए कई और जरूरी आदेश दिए गए हैं.
स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि किसी भी स्थिति में बच्चों को धूम में न बैठाया जाए. किसी भी प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन खुले में नहीं किया जाए. इसके साथ ही स्कूल में बच्चों के पीने के पानी की समुचित व्यवस्था की जाए. पानी पीने के लिए हर घंटे में एक घंटी बजाने के भी निर्देश शिक्षा विभाग की ओर से दिए गए हैं.
रेड क्रॉस फंड से मंगाना होगा ORS घोल
विभागीय गाइडलाइन में कहा गया है कि स्कूल प्रबंधन को बच्चों को गर्मी से बचाने के लिए रेड क्रॉस फंड का यूज करके ORS जैसी जरूरी चीजों को मंगाना होगा. बच्चों को गर्मी से बचने के लिए जरूरी जानकारी देनी होगी. इसके लिए स्कूल प्रबंधन आयुष विभाग की मदद लेगा. साथ ही आपात स्थिति में अस्पताल से संपर्क बनाना होगा, इसके लिए प्रशिक्षण भी जरूरी किया गया है.
स्कूलों की खिड़कियां बंद रखें
वहीं शिक्षा विभाग के निर्देश में कहा गया है कि, स्कूल की खिड़कियों को बंद रखा जाए. साथ ही खिड़कियों पर एल्युमीनियम पन्नी या रिफ्लेक्टर लगाया जाए. स्कूल के उन खिड़की दरवाजों पर पर्दे लगाए जाएं जिनसे गर्म हवा आने की संभावना है.
यह भी पढे़ं: Haryana-Punjab Weather Today: नौतपा की शुरूआत बारिश-ओलों के साथ, नीचे गिरा पारा, 29 मई तक IMD ने जारी किया अलर्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)