Haryana Election 2024: ‘देश में फैले कीचड़ में कमल खिल रहा, झाड़ू से कीचड़ साफ कर दो’, रोहतक से सीएम केजरीवाल का बीजेपी पर हमला
Arvind Kejriwal In Rohtak: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल हरियाणा के रोहतक दौरे पर हैं. रोहतक में अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 11 हजार नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाएंगे.
Haryana News: हरियाणा में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने है, जिसको लेकर आम आदमी पार्टी की तैयारियां जोरो शोरो पर है. आज दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल हरियाणा के रोहतक दौरे पर हैं. रोहतक में अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 11 हजार नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाएंगे. रोहतक में आज आप संयोजक ने पदाधिकारियों, कारकरताओं और सभा में आए लोगों के बीच जोश भरा. इसी दौरान उन्होंने बीजेपी और पीएम मोदी पर कई वार किए.
अरविंद केजरीवाल का बीजेपी पर हमला
अपने संबोधन में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली और पंजाब में हो रहे शानदार कामों को हरियाणा के घर-घर तक लेकर जाने के लिए हरियाणा में आम आदमी पार्टी का संगठन तैयार है. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, पूरे देश में कीचड़ फैला हुआ है, जिसमें इनका कमल खिला हुआ है. झाड़ू से कीचड़ साफ कर दो, कमल खिलना बंद हो जाएगा. आज सबसे बड़ी देशभक्ति यही है कि आपको केंद्र में बैठी भाजपा सरकार को हराना है. सीएम ने आगे कहा कि, अगर भाजपा और कांग्रेस दिल्ली में काम करती तो दिल्ली वाले आम आदमी पार्टी को क्यों चुनते.
केजरीवाल ने भ्रष्टाचार पर पीएम मोदी को घेरा
अरविंद केजरीवाल ने भ्रष्टाचार को लेकर पीएम मोदी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘पीएम कहते हैं मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहा हूं. अगर आप सचमुच लड़ रहे होते तो सबसे पहले मै आपके समर्थन में सबसे पहले खड़ा होता. कभी इस राज्य में जाकर कहते हैं कि यहां का मुख्यमंत्री चोर है, वहां का मुख्यमंत्री चोर है. लेकिन जब ये भाजपा में शामिल होते हैं तो उन्हें मंत्री बना देते हैं. पूरे देश में यही नौटंकी चल रही है. जो ईडी के डर से भाजपा में चला गया वो भ्रष्टाचारी है और जो ईडी के रेड के बाद भी भाजपा नहीं जा रहा वो कट्टर ईमानदार है.’
दोस्त के लिए काम करते हैं पीएम- केजरीवाल
सीएम केजरीवाल ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री जी एक ही आदमी के लिए काम करते हैं. असल निर्णय यही आदमी ले रहा है. वो दोस्त ही निर्णय लेता है. आपका वोट मोदी जी के दोस्त तक नहीं जाता, वोट मोदी जी के दोस्त तक जाता है. आप मुझे गिरफ्तार कर सकते हैं, लेकिन मेरी आवाज नहीं बंद कर सकते हैं. आप दोस्त की नौकरी छोड़ दो, 140 करोड़ लोगों के लिए काम करो. उनकी नौकरी करना छोड़ दो तो सारा देश आपके साथ खड़ा हो जाएगा.