Haryana News: कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा (Kumari Selja) ने कहा कि हरियाणा में उनकी पार्टी मजबूत स्थिति में है. उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) के साथ चुनाव में गठबंधन की संभावना से इनकार करते हुए कहा कि कांग्रेस अपने दम पर चुनाव लड़ेगी. कांग्रेस नेत्री ने राज्य में त्रिशंकु विधानसभा की संभावना से भी इनकार किया है.
क्या कांग्रेस हरियाणा में इंडिया गठबंधन के साथ जाएगी? इस सवाल पर सैलजा ने पीटीआई से कहा, ''हम राष्ट्रीय स्तर पर सहयोगी है लेकिन यह तय किया गया था कि हर राज्य में पार्टियां अपने हिसाब से साझेदारी पर निर्णय ले सकती हैं. सबसे पहले आम आदमी पार्टी ने कहा है कि विधानसभा चुनाव में वह गठबंधन नहीं करेगी. मुझे लगता है कि कांग्रेस अपने आप में मजबूत है और हम अपने दम पर लड़ेंगे.'' सैलजा ने कांग्रेस की बड़ी जीत का दावा करते हुए कहा कि राज्य की जनता पूरी तरह से बीजेपी के खिलाफ है.
जेजेपी ने खो दी अपनी जमीन- सैलजा
कुमारी सैलजा ने दावा किया कि कांग्रेस हरियाणा में शानदार बहुमत हासिल करेगी. सैलजा ने चुनाव में जेजेपी की संभावनाओं को लेकर कहा कि हरियाणा में जेजेपी के पास कोई मौका नहीं है क्योंकि इसने यहां अपनी जमीन खो दी है. उन्होंने कहा कि 2019 में जेजेपी से जीतने वाले ज्यादातर उम्मीदवार कांग्रेस के ही थे. वह अभी से ही टूट रही है और उनके ज्यादातर विधायक पहले ही उनका साथ छोड़ चुके हैं.
बसपा-आईएनएलडी को लेकर यह बोली सैलजा
सैलजा ने साथ ही आईएनएलडी और बीएसपी गठबंधन की संभावना को भी खारिज करते हुए कहा कि. ''मुझे ऐसा नहीं लगता कि वे हमारे वोट काटेंगे. लोकसभा चुनाव में लोकदल का प्रदर्शन बहुत खराब रहा है. बसपा ने भी अपनी काफी जमीन खो दी है. भले ही यह गठबंधन किसी भी तरीके से बनाया गया हो, लेकिन जब नतीजे आएंगे, तो आप देखेंगे कि यह गठबंधन भी विफल हो जाएगा.''
हरियाणा में 1 अक्टूबर को विधानसभा के चुनाव कराए जाएंगे. 4 अक्टूबर को मतगणना के बात नतीजे घोषित किए जाएंगे. अभी तक हरियाणा में बीएसपी और आईएनएलडी ने गठबंधन का फैसला किया है.
ये भी पढ़ें- Haryana: चुनाव से पहले निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान का इस्तीफा, नायब सिंह सैनी सरकार से वापस लिया था समर्थन