Haryana News:  हरियाणा में  सभी राजनीतिक पार्टियां बड़े जोर-शोर से लोकसभा चुनावों के साथ-साथ विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुटी हुई नजर आ रही है. बीजेपी, कांग्रेस, जेजेपी, इनेलो, और आप सभी पार्टियां अपनी चुनावी रणनीति तैयार करने में जुटी हुई है. अब कांग्रेस ने अपने चुनावी अभियान को तेज करने के लिए 10 लोकसभा सीटों के साथ-साथ 90 विधानसभा सीटों पर रैलियां करने की तैयारी कर ली है. 


पार्टी की आगामी रणनीति पर हुई चर्चा
10 लोकसभा सीटों और 90 विधानसभा सीटों पर होने वाली रैलियां को लेकर दिल्ली में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के आवास पर बैठक की गई. इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बबारिया, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान और सांसद दीपेन्द्र भी मौजूद रहे. लगभग 1 घंटे तक चली बैठक में जुलाई और आगामी महीनों में कांग्रेस की तैयारियों को बातचीत की गई. इसके अलावा 9 जुलाई को भिवानी में होने वाले विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम के लिए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बबारिया को निमंत्रण दिया गया. इसके अलावा संगठन के गठन को लेकर भी बातचीत की गई. 


गुरुग्राम और फरीदाबाद में कार्यकर्त्ताओं से मिलेंगे बबारिया
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बबारिया गुरुग्राम और फरीदाबाद में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्त्ताओं से जुलाई के दूसरे सप्ताह में बैठक करने वाले है. इसी तरफ दूसरे लोकसभा क्षेत्रों में भी ऐसे कार्यक्रम तय किए जाएंगे. गुरुग्राम और फरीदाबाद में 13 जुलाई को बैठक हो सकती है. 


जल्द जारी हो सकती है संगठन की लिस्ट
हरियाणा में कांग्रेस के संगठन की घोषणा जल्‍द होने की संभावना है. माना जा रहा है कि प्रदेश में संगठन की सूची तैयार की जा चुकी है, जिसपर सिर्फ कांग्रेस हाईकमान मोहर लगना बाकी है. संगठन की सूची पर पार्टी के नेताओं की सहमति बनाने में प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया सफल रहे है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के साथ-साथ किरण चौधरी, कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला समर्थकों को भी इस संगठन सूची में कुछ ब्लॉक व जिले मिलने की संभावना है.


यह भी पढ़ें: Farmers Protest: भिवानी के लघु सचिवालय के बाहर किसानों का हल्ला बोल, मांगें पूरी ना होने पर दी ये चेतावनी