Haryana News: पानीपत सहित हरियाणा के चार शहरों को जल्‍द AC इलेक्ट्रिक बसों का तोहफा मिल सकता है. पानीपत शहर में सिटी बस सर्विस की जरूरत लंबे समय से थी. इसके लिए परिवहन विभाग ने 50 इलेक्ट्रिक एसी बसों की मांग मुख्यालय को भेज रखी है. जो जिला के सभी लोकल रूट पर चलेगी. इससे कालेज व स्कूलों के विद्यार्थियों को सबसे ज्यादा फायदा होगा. 


इलेक्ट्रिक बसें छह महीने में मिलने की उम्मीद है. दरअसल इससे पहले भी दो बार परिवहन विभाग ने सिटी बस सर्विस शुरू करने की योजना बनाई थी. वहीं अब एक बार फिर से सरकार ने राज्य के सभी डिपो से जानकारी मांगी है. पानीपत जिले को पहले 40 इलेक्ट्रिक बसें मिलना प्रस्तावित था. वहीं अब बसों की संख्या बढ़ाकर 50 कर हो गई है.




Haryana News: हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, TVSN प्रसाद को मिली गृह विभाग की जिम्मेदारी




दो बार शुरू की गई सिटी बस सर्विस  
राज्य सरकार ने बजट में चार जिलों में इलेक्ट्रिक बसों को शुरू करने की योजना बताई है. इस योजना में पानीपत को भी शामिल किया गया है. इसी के साथ ही हरियाणा रोडवेज के बेड़े में दो हजार बसें जोड़ी गई. दो बार सिटी बस की योजना बनाई गई और यात्रियों के लिए चलाई भी गईं, लेकिन दोनों ही बार यह योजना असफल रही. सबसे पहले साल 2013 में सिटी बस का संचालन शुरू किया था, जो एक महीने बाद बंद हो गई. दूसरी बार 2021 में सिटी बस सेवा शुरू की गई जो सिर्फ सात दिन ही चल सकी.


पानीपत में इन रूटों पर चलेंगी बसें
इसराना, समालखा, मतलौडा, रिफाइनरी, कुराड़, सनौली, बापौली, सफीदों व करनाल तक बसें चलाई जाएगी. रोडवेज जीएम कुलदीप जांगड़ा के अनुसार सरकार द्वारा इन बसों को डिपो में भेजा जाना है. उम्मीद है कि अगले छह माह में यह बसें डिपो को मिल जाएगी. सिटी बस सेवा शुरू होने पर किराया किलोमीटर के हिसाब से लिया जाएगा. इसमें जानकारी के अनुसार न्यूनतम किराया 10 रुपये व अधिकतम किराया 25 रुपये रखा जाएगा. अभी मुख्यालय से गाइडलाइन आनी बाकी है. इसके बाद ही किराये की रूप रेखा स्पष्ट हो पाएगी.



ये भी पढ़ें: Watch: चंडीगढ़ में कांग्रेस का महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन, पुलिस ने वाटर कैनन का किया इस्तेमाल