Haryana News: गर्मी ज्यादा पड़ने की वजह से हरियाणा में बिजली की मांग में भी बढ़ोतरी हुई है. इसी वजह से कई जगहों पर बिजली के कट भी लग रहे हैं. हरियाणा सरकार हालांकि अब इस मामले पर गंभीर नज़र आ रही है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी सरकार आपूर्ति में सुधार के लिए बिजली कंपनियों के साथ बातचीत कर रही है.


जिला जनसंपर्क एवं शिकायत निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद खट्टर ने कहा कि सरकार बिजली की किल्लत से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि बिजली कंपनियों के साथ बातचीत हो चुकी है और इस संबंध में जल्द ही उनके साथ बैठक की जाएगी. उन्होंने उम्मीद जतायी कि जल्द समस्या का समाधान कर लिया जाएगा.


राज्य में कानून व्यवस्था पर सवालों के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि जब भी राज्य सरकार निवेशकों के साथ बातचीत करती है, तो वे इसके लिए राज्य की प्रशंसा करते हैं. उन्होंने दावा किया कि आज हरियाणा में बेहतर कानून व्यवस्था के कारण गुरुग्राम, फरीदाबाद, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ और झज्जर जिलों में निवेशकों की संख्या बढ़ रही है.


कोयले की कमी भी है मुद्दा


भ्रष्टाचार के मामलों पर खट्टर ने कहा कि राज्य के सभी छह संभागों में संभागीय सतर्कता ब्यूरो के गठन के साथ सतर्कता ब्यूरो को मजबूत किया गया है. उन्होंने लोगों से कोविड-19 संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करने और सार्वजनिक स्थानों एवं कार्यालयों में मास्क पहनने का भी आग्रह किया.


बता दें कि हरियाणा में कोयले की कमी का संकट भी गहराता जा रहा है. अगर हरियाणा सरकार कोयले की कमी को लेकर जल्द ही बड़ा कदम नहीं उठाती है तो फिर राज्य में बिजली का संकट और ज्यादा बढ़ सकता है.


Navjot Singh Sidhu नई मुश्किल में फंसे, कांग्रेस ने दिए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के संकेत