Haryana News: मणिपुर में हिंसा की वजह से फंसे हरियाणा के स्टूडेंट्स की घर वापसी की कवायद तेज हो गई है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर खुद इस मामले पर नजर बनाए हुए है. पहली कड़ी में 5 स्टूडेंट्स की घर वापसी हुई है. वही 16 और स्टूडेंट्स की आज मणिपुर से घर वापसी करवाई जाएगी. हरियाणा सरकार ही मणिपुर में रहकर पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स की टिकट वापसी की व्यवस्था कर रही है. 


इन 5 स्टूडेंट्स की हुई घर वापसी
जिन 5 स्टूडेंट्स की मणिपुर से वापस उनके घर हरियाणा के अलग-अलग जिलों में हुई है उनमें महेन्द्रगढ़ जिले के कमलकांत, जींद जिले की रितु, पलवल जिले की शिवानी, सिरसा जिले की नेहा रानी और रोहतक जिले के सागर कुंडू शामिल है. हरियाणा सरकार द्वारा मंगलवार को 16 और स्टूडेंट्स की घर वापसी की व्यवस्था की जा रही है.  



इन स्टूडेंट्स की और होनी है घर वापसी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मणिपुर एनआईटी में हरियाणा के 5 स्टूडेंट,आईआईटी में 8 छात्र, एनएसयू में 3 पढ़ाई कर रहे है. इन स्टूडेंट्स की घर वापसी को लेकर हरियाणा सरकार व्यवस्था कर रही है. वही आपको बता दें कि अन्य राज्यों के स्टूडेंट्स की भी घर वापसी की जा रही है. राज्यों सरकारों द्वारा स्टूडेंट्स को लाने की कवायद जारी है. एयर ट्रैफिक और फ्लाइट्स की व्यस्तता की वजह से हरियाणा सरकार अब कोलकाता से होकर दिल्ली रूटस से स्टूडेंट्स की वापसी के लिए विचार कर रही है.


कांग्रेस सांसद ने उठाया मुद्दा
आपको बता दें कि राज्यसभा सांसद और कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्‌डा ने ट्वीट कर मणिपुर में फंसे हरियाणा के स्टूडेंट्स की घर वापसी के लिए सरकार से मांग की गई थी कि वो छात्रों की सुरक्षित घर वापसी जल्द करवाये. इसको लेकर हरियाणा सरकार की तरफ से कहा गया कि वो मणिपुर प्रशासन के संपर्क में है और जल्द ही वहां रह रहे स्टूडेंट्स की घर वापसी होगी. 


यह भी पढ़ें: Jalandhar Bypoll: जालंधर उपचुनाव को लेकर पंजाब सरकार ने घोषित किया स्थानीय अवकाश, यहां पढ़ें डिटेल्स