Haryana Politics: 'अगर विपक्ष के पास बहुमत है तो...', मनोहर लाल खट्टर की कांग्रेस को चुनौती
Haryana Politics News: पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के मुताबिक बेहतर होता कि विपक्ष के नेता इस मुद्दे को नहीं उठाते. उनके पास बहुमत है तो वह विधायकों की परेड राज्यपाल के सामने करा सकते हैं.
![Haryana Politics: 'अगर विपक्ष के पास बहुमत है तो...', मनोहर लाल खट्टर की कांग्रेस को चुनौती Haryana Ex CM Manohar Lal Khattar open challenge to Congress first prove your majority in Rajbhawan Haryana Politics: 'अगर विपक्ष के पास बहुमत है तो...', मनोहर लाल खट्टर की कांग्रेस को चुनौती](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/13/72bc3899f7b5fb4bbda33cca1d52bae31715569185477645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana Political Crisis: हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी सरकार का बहुमत खो देने के विपक्षी दलों के दावे के बीच सत्तारूढ़ दल ने 12 मई को विरोधियों को चुनौती दी है कि अगर उनके पास पर्याप्त संख्या है तो वह अपने विधायकों की परेड कराएं. पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने संकेत दिया है कि बीजेपी सरकार शक्ति परीक्षण करने के खिलाफ नहीं है और जननायक जनता पार्टी (जजपा) के दस में से छह विधायक उसके साथ हैं.
हाल ही में हरियाणा में तीन निर्दलीय विधायकों द्वारा बीजेपी सरकार से समर्थन वापस लिए जाने के बाद कांग्रेस ने सरकार को बर्खास्त करने और राष्ट्रपति शासन के तहत नए सिरे से विधानसभा चुनाव कराने की मांग की है. बीजेपी से मार्च में अलग होने वाली जेजेपी ने भी कहा है कि वह सरकार गिराने में कांग्रेस की मदद करने को तैयार है.
हरियाणा के बदले राजनीतिक माहौल पर करनाल में संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते समय मनोहर लाल खट्टर ने कहा, 'कांग्रेस को राज्यपाल के सामने अपने विधायकों की परेड करानी चाहिए. कांग्रेस के 30 विधायक हैं. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस को यकीन नहीं है कि उसके सभी विधायक उसके साथ हैं भी या नहीं. कई जेजेपी विधायकों द्वारा हालिया सप्ताहों में बीजेपी को समर्थन देने का संकेत देने के स्पष्ट संदर्भ में खट्टर ने कहा, ‘‘और आपने देखा है कि जेजेपी में क्या हो रहा है.’’
मनोहर लाल खट्टर ने कहा, ‘‘बेहतर होता कि विपक्ष इस मुद्दे को नहीं उठाते. अब, जब उन्होंने इसे उठाया है तो हम कहते हैं कि उन्हें यह साबित करने के लिए अपने विधायकों की परेड कराने चाहिए कि उनके पास संख्या बल है या नहीं. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर विपक्ष के पास संख्या ज्यादा है तो विधानसभा में शक्ति परीक्षण भी होगा, सब होगा.’’ कांग्रेस को डर है कि उसके 30 विधायक शक्ति परीक्षण के लिए नहीं आएंगे.
'समय आने पर करेंगे विश्वास मत हासिल'
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि उनकी सरकार ने मार्च में विश्वास मत हासिल किया था. सैनी ने विपक्ष से अपने विधायकों की परेड कराने की मांग करते हुए कहा, ‘‘भविष्य में भी समय आने पर हम फिर से विश्वास मत हासिल करेंगे.’’
जेजेपी के छह विधायक बीजेपी के साथ
पूर्व सीएम ने यह पूछे जाने पर कि हाल के दिनों में जेजेपी के कितने विधायकों ने उनसे मुलाकात की है. खट्टर ने कहा, ‘‘आप जानते हैं कि मैंने कई लोगों से बात की है. छह विधायक हमारे साथ हैं.’’ उन्होंने साथ ही कहा कि सैनी सरकार ने 13 मार्च को विश्वास मत हासिल किया था तथा यह तय करना राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष के अधिकार क्षेत्र में आता है कि छह महीने के लिए एक और विश्वास मत की आवश्यकता है या नहीं.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला ने कहा कि सैनी सरकार ‘‘स्थिर है और वह अपना कार्यकाल पूरा करेगी.’’ उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि सरकार शक्ति परीक्षण के लिए तैयार है, भले ही वह आज हो या कल.
विधायक नहीं करेंगे व्हिप का उल्लंघन
जेजेपी के अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने कहा कि उनकी पार्टी पहले ही कह चुकी है कि वह अल्पमत सरकार को गिराने के लिए कांग्रेस को समर्थन देने के लिए तैयार हैं. जेजेपी के कई विधायकों के उनकी पार्टी के साथ नहीं होने के बीजेपी के दावे के बारे में सवाल किए जाने पर अजय चौटाला ने कहा, ‘‘विधायक पार्टी व्हिप का उल्लंघन नहीं कर सकते. अगर वे व्हिप का उल्लंघन करते हैं तो वे अपनी सदस्यता खो देंगे.’’
'कांग्रेस और घमंडिया गठबंधन ने झूठ बोलकर लोगों को...', CM नायब सैनी ने बोला हमला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)